Amitabh Bachchan और Rekha का रहस्यमयी रिश्ता दशकों से चर्चा में रहा है। 1998 में अमिताभ ने जया बच्चन के सामने अपने रिश्ते को नकारा, जबकि रेखा ने अपने प्यार का इजहार किया था। जानिए इस विवादित लव स्टोरी के पीछे की असलियत और अब तक का सच।
अमिताभ बच्चन और रेखा का रिश्ता ऐसा है, जो दशकों से मीडिया में सुर्खियां बटोरता रहा है। ना कभी रेखा ने खुलकर अपने इस रिश्ते की बात मानी और ना ही बिग बी ने इसकी पुष्टि की। फिर भी मीडिया और सोशल मीडिया के गलियारों में इस अपुष्ट प्रेम कहानी को बॉलीवुड की सबसे बड़ी लव स्टोरीज में गिना जाता है। बिग बी ने 1998 में सिमी ग्रेवाल के शो Rendezvous with Simi Garewal में रेखा और अपने रिश्ते की बात से साफ़ इनकार किया था। उन्होंने इस इंटरव्यू में जया बच्चन के सामने एक-एक सवाल का बेझिझक और बेबाकी से जवाब दिया था। अमिताभ बच्चन के 83वें बर्थडे पर पढ़िए उनकी और इंटरव्यू लेने वाली दिग्गज एक्ट्रेस की बातचीत.…
सिमी ग्रेवाल: एक अफवाह, जो हर कुछ साल में वायरस की तरह फैलती है, वह है रेखा के साथ आपके रिश्ते की? ऐसा क्यों होता है? इसकी वजह क्या है?
अमिताभ बच्चन : उन लोगों से पूछिए, जो इसे फैलाते हैं।
सिमी ग्रेवाल: इसे कौन फैलाता है?
अमिताभ बच्चन : मीडिया।
इसे भी पढ़ें : Amitabh Bachchan-Rekha ने इन 10 फिल्मों में किया काम, 9 में रोमांस करते दिखे
सिमी ग्रेवाल : क्या आपको लगता है कि इसके पीछे सिर्फ मीडिया ही है?
अमिताभ बच्चन : अच्छा। अगर कोई और है तो मुझे उसके बारे में जरूर बताइए।
सिमी ग्रेवाल : क्या आप एक-दूसरे से कभी मिले हैं?
अमिताभ बच्चन : वह मेरी को-स्टार रही हैं और जब हम साथ काम कर रहे थे तो जाहिरतौर पर एक-दूसरे से मिलते थे। सामाजिक रूप से हमारे बीच कोई समानता नहीं है। बस इतना ही है कि हम एक-दूसरे से मिले हैं।
सिमी ग्रेवाल : आप दोनों एक-दूसरे से कबसे नहीं मिले?
अमिताभ बच्चन : सालों से। मेरा मतलब है कि कभी-कभी हम किसी फंक्शन में एक-दूसरे से टकरा जाते हैं। जैसे कि कोई अवॉर्ड्स फंक्शन या फिर कोई सोशल गैदरिंग में...बस इतना ही है।
इसे भी पढ़ें : Amitabh Bachchan की वो 4 हिट फ़िल्में, जो चार हफ़्तों में लगातार रिलीज हुईं, 2 के साउथ ने बनाए रीमेक
सिमी ग्रेवाल : लेकिन जबसे आपने साथ काम करना बंद किया है, तब से आपकी कोई बातचीत नहीं हुई?
अमिताभ बच्चन : नहीं। हमने सालों से साथ काम नहीं किया है।
सिमी ग्रेवाल : और कोई सामाजिक मेलजोल भी नहीं है?
अमिताभ बच्चन : नहीं। बिलकुल नहीं।
सिमी ग्रेवाल : क्या ये अफवाहें आपको परेशान करती हैं?
अमिताभ बच्चन : नहीं। मुझे हर महीने इन आरोपों का सामना करना पड़ता है। लेकिन सच कहूं तो हाल ही में लगे कुछ आरोप तो बिलकुल बेतुके हैं। कुछ लोगों का दावा है कि मैं उनके साथ उनके घर में रहने लगा था और वे मेरे घर में रहने लगी थीं। और उनके पास उस घर की तस्वीरें हैं, जहां मैंने उन्हें रखा था। मानों यह एक बहुत बड़ा मजाक हो। वह घर मेरा है, मेरा परिवार वहां रहता है। मेरे बीमार माता-पिता वहां रहते हैं। मैं उनकी देखभाल करता हूं। मुझे लगता है कि बिना किसी ठोस सबूत और सच्चाई की जांच किए मुझ पर ऐसे आरोप लगाना मीडिया की बेहद असंवेदनशीलता है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने मुझे उस महिला के साथ कुछ अनैतिक या ऐसा कुछ करते देखा है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपने कब हम दोनों को साथ देखा? जिससे आपको किसी तरह के संबंध का आभास हुआ।"
रेखा ने अमिताभ संग रिश्ते पर क्या कहा था?
इससे पहले इसी शो पर जब रेखा से अमिताभ बच्चन संग रिश्ते को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, "बिलकुल। यह बेतुका सवाल है। मुझे आज तक ऐसा कोई आदमी, औरत, बच्चा नहीं मिला, जो जुनून से, पागलपन से बेताब होकर खुद को पूरी तरह उनके प्यार में पड़ने से रोक सके। फिर मुझे ही क्यों निशाना बनाया जाए? मैं किस बात से इनकार करूं? मैं उनसे प्यार नहीं करती? बिलकुल करती हूं। दुनियाभर का प्यार आप ले लीजिए और थोड़ा और जोड़ दीजिए। मुझे उस इंसान के लिए यही लगता है। बस इतना ही।" अंत में रेखा ने यह कहकर अमिताभ संग रिश्ते का खंडन कर दिया कि, "तुम सच जानना चाहती हो? ये तो सुर्खियां हैं। ठीक है। उनसे मेरा कभी कोई निजी रिश्ता नहीं रहा। सच्चाई यही है।"
