Published : Oct 29, 2025, 09:46 AM ISTUpdated : Oct 29, 2025, 09:52 AM IST
बॉबी देओल के करियर में उतार-चढ़ाव के दौरान उनकी पत्नी तान्या हमेशा उनके साथ मजबूती से खड़ी रहीं। करियर के अलावा शादी, बच्चे और परिवार की जिम्मेदारियों में तान्या ने हर वक्त सोेल्जर का साथ दिया । वे उन्हें हमेशा थैंक्स कहते हैं।
बॉबी देओल की फिल्मी लाइफ में कई बार उतार- चढाव आए। 1995 में 'बरसात' से डेब्यू करने वाले बॉबी ने 'गुप्त', 'सोल्जर', 'हमराज़' जैसी हिट मूवी दीं, लेकिन करियर में मिड 2000 के बाद फ्लॉप का दौर शुरु हो गया।
27
बॉबी देओल alcoholism का भी शिकार भी हुए, हालांकि उनके पिता धर्मेंद्र, भाई सनी और पत्नी तान्या हमेशा उनके साथ रहीं और उन्हें कभी अकेला महसूस होने नहीं दिया।
37
बॉबी ने हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बड़ी ही साफगोई से कहा कि वे अगर उनकी पत्नी की जगह कोई और होती तो वो शायद उन्हें छोड़ देती, पर तान्या ने हर मुश्किल हालात में ना केवल उनका साथ दिया, बल्कि उन्हें संभाला और घर की हिम्मत बनी रहीं।
47
बॉबी देओल ने अपने स्ट्रगलिंग दिनों को याद करते हुए बताया कि वे कई सालों तक बॉलीवुड की पार्टीज़ में अकेले खड़े रहते थे, उन्हें लगता था उनके आसपास के लोगों को उनकी कोई परवाह नहीं है।
57
वे एकदम टूट चुके थे, खुद शराब में डुबे दिया था। हालांकि इसके बावजूद पत्नी तान्या ने उन्हें हिम्मत दी और उनका सेल्फ कॉन्फीडेंस को बूस्ट किया।
'आश्रम' वेब सीरीज से बॉबी देओल की वापसी हुई, और फिर 'क्लास ऑफ '83', 'लव हॉस्टल', 'एनिमल', 'The Ba***ds of Bollywood' जैसी वेब सीरीज व फिल्मों से उन्होंने कमबैक किया।
बॉबी ने साल 1996 में तान्या आहूजा से शादी की। कथित तौर पर दोनों की मुलाकात एक कैफे में हुई थी और कुछ महीने डेटिंग के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया। मुंबई की रहने वाली तान्या को बॉबी उन्हें अपनी लाइफ की सबसे बड़ी ब्लेसिंग मानते हैं। उनकी शादी को साल 2026 में 30 साल हो जाएंगे। उनका रिश्ता आज भी मजबूत डोर से बंधा हुआ है।