बॉबी देओल की अगली फिल्म में 'पुष्पा 2' फेम श्रीलीला की एंट्री, फर्स्ट लुक ने बढ़ाई सनसनी

Published : Oct 14, 2025, 01:48 PM IST
sreeleela upcoming films

सार

एक अपकमिंग फिल्म ने दो दिन से सनसनी फैलाई हुई है। पहले बॉबी देओल का  खतरनाक लुक सामने आया और अब साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला के पोस्टर ने उत्सुक्ता और बढ़ा दी है। इसकी पूरी डिटेल 19 अक्टूबर को सामने आएगी।

Sreeleela Upcoming Movie: अपकमिंग फिल्म से बॉबी देओल के विलेन वाले लुक के बाद अब इस मूवी से एक्ट्रेस श्रीलीला का पोस्टर सामने आया है। 'पुष्पा 2 : द रूल' में 'किसिक' गाने से दुनियाभर में धूम मचाने वाली श्रीलीला इस पोस्टर में अब तक के सबसे अलग अवतार में नज़र आ रही हैं। फिल्म के टाइटल का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन पहले बॉबी देओल और अब श्रीलीला के दमदार लुक ने सिनेमा लवर्स के एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। बॉबी जहां फिल्म में विलेन के रोल में दिखेंगे तो वहीं श्रीलीला इस मूवी में अंडरकवर एजेंट के तौर पर दिखाई देंगी।

श्रीलीला ने लिखा- मिर्ची लगने वाली है

श्रीलीला ने खुद फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। हालांकि, उन्होंने इसकी डिटेल शेयर नहीं की। लेकिन संकेत दिया है कि उनका रोल जबरदस्त होने वाला है। उन्होंने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, "रेडी, स्टीडी, फायर….मिर्ची लगने वाली है।" इसके साथ उन्होंने भी बॉबी देओल की तरह 'आग लगा दो' को हैशटैग किया है। साथ ही हिंट दिया है कि 19 अक्टूबर को उनके इस प्रोजेक्ट पर बड़ी अपडेट सामने आएगी। पोस्टर में देखा जा सकता है कि श्रीलीला गहरे रंग के आउटफिट में दिख रही हैं। आंखों पर सनग्लासेस हैं। वे शांत, लेकिन गंभीर मुद्रा में दिख रही हैं। इस पोस्टर में उनके किरदार के बारे में भी लिखा है। वे फिल्म में एजेंट मिर्ची की भूमिका करती दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में श्रीलीला की सीधी टक्कर बॉबी देओल से होती दिखाई देगी।

यह भी पढ़ें : Bobby Deol फिर खूंखार विलेन बनकर लौट रहे! नए पोस्टर में दिखा खतरनाक अवतार

श्रीलीला की पहली हिंदी फिल्म

श्रीलीला साउथ इंडियन सिनेमा की एक्ट्रेस हैं और बॉबी देओल के साथ वाली यह अपकमिंग फिल्म उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी। हाल ही में बॉबी देओल और श्रीलीला के साथ रणवीर सिंह को भी महबूब स्टूडियो में देखा गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि रणवीर की भी फिल्म में अहम् भूमिका होगी और अगले एक-दो दिन में इस फिल्म से उनका लुक भी सामने आ सकता है। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। लेकिन अगर यही कास्टिंग है तो जाहिरतौर पर यह साल की सबसे चर्चित और अवैटेड फिल्म बनने वाली है। फिल्म का टाइटल क्या होगा और यह कब रिलीज होगी? इसका खुलासा 19 अक्टूबर को होगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका, जानें स्पाई थ्रिलर की शूटिंग डिटेल
शाहरुख खान बेटी सुहाना को फिल्म 'किंग' के लिए दे रहे इस खास चीज की ट्रेनिंग