
Poison Baby Malaika Arora Thamma Item Song: मलाइका अरोड़ा ने एक बार फिर बॉलीवुड में धमाकेदार वापसी की है। अपकमिंग फिल्म 'थामा' से उनका आइटम नंबर 'पॉइजन बेबी' रिलीज हो गया है और मल्ला के चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है। खास बात यह है कि इस गाने में 51 साल की मलाइका अरोड़ा 30 की आइटम गर्ल जैसी अदाएं दिखा रही हैं। वे 29 साल की रश्मिका मंदाना संग इस गाने में धमाकेदार डांस कर रही हैं और उन पर भी भारी पड़ती दिख रही हैं। यह गाना यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया द्वारा जारी किया गया है।
गाना शेयर करते हुए म्यूजिक कंपनी ने इसके कैप्शन में लिखा है, "इससे पहले कि ज़हर आपकी नसों में उतर जाए, धड़कन को अपने अंदर समाने दो। पॉइजन बेबी रिलीज हुआ। 21 अक्टूबर को यूनिवर्स हमारे लिए दुनियाभर के थिएटर्स में थामा के साथ एक खूनी प्रेम कहानी लेकर आ रहा है।" इसके साथ कंपनी ने थामा, दिवाली और मैडॉक फिल्म्स को हैशटैग किया है। इस गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है और अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके बोल लिखे हैं। जैस्मीन सैंडलस, सचिन-जिगर और दिव्या कुमार ने इस गाने को आवाज़ दी है।
यह भी पढ़ें : Malaika Arora हुईं नवजोत सिंह सिद्धू की शायरी की दीवानी, किताब लिखने को तैयार!
मलाइका अरोड़ा ने तीन साल बाद किसी बॉलीवुड फिल्म के लिए आइटम नंबर किया है। इससे पहले भी उन्हें 2022 में आयुष्मान खुराना स्टारर 'एन एक्शन हीरो' में आइटम नंबर 'आप जैसा कोई' करते देखा गया गया था। हालांकि, इस बीच वे मराठी फिल्म 'येक नंबर' में स्पेशल डांस नंबर 'माझा येक नंबर' करती नज़र आ चुकी हैं, जो 2024 में रिलीज हुई थी।
'थामा' में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, फैसल मलिक और रचित सिंह जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है। दिनेश विजान ने इस फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया है। आदित्य सरपोतदार फिल्म के डायरेक्टर हैं। यह फिल्म 21 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।