Malaika Arora New Show: इंडियाज गॉट टैलेंट 2025 नवजोत सिंह सिद्धू, मलायका अरोड़ा और शान को जज के रूप में एक साथ ला रहा है। सिद्धू की शायरी और अनोखा अंदाज एक खास आकर्षण जोड़ता है, जबकि मलायका उनकी शायरी पर किताब लिखने की इच्छा जाहिर करती हैं।

India's Got Talent Update: मोस्ट अवैटेड टीवी शो' इंडियाज़ गॉट टैलेंट' का नया सीज़न जल्दी ही शुरू होने जा रहा है। इस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और मंच पर जोश, जुनून और जादू का माहौल है। शो में जज के रूप में नवजोत सिंह सिद्धू, मलाइका अरोड़ा और शान एक साथ आकर ऑडियंस को टैलेंट, ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का शानदार अनुभव देने को तैयार हैं दे। जहां इंडिया के कुछ सबसे अजब टैलेंट्स स्टेज पर गजब मोमेंट्स दिखा रहे हैं तो वहीं सिद्धू अपनी अनोखी शैली में शायरी की बौछार से सेट के माहौल को और भी रंगीन बना रहे हैं। कंटेस्टेंट्स की सांसें रोक देने वाले परफॉर्मेंस के बाद सिद्धू की दिल से निकली उनकी जबरदस्त शायरी से और भी यादगार बना दे रही है।

मलाइका अरोड़ा ने जताई सिद्धू की शायरी पर किताब की इच्छा

नवजोत सिंह सिद्धू की शायरी का असर ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सेट पर सिर चढ़कर दिख रहा है। लोग इनसे प्रभावित हैं तो इसका सबसे ज्यादा असर डांसिंग क्वीन मलाइका अरोड़ा पर दिखाई दे रहा है। मलाइका सिद्धू की शायरी से इस कदर प्रभावीत हैं कि वे इसे प्रेरित होकर एक किताब लिखने की इच्छा तक जाहिर कर रही हैं! शूटिंग के दौरान एक मौका ऐसा आया, जब सिद्धू ने शायरी बोली और सुनते ही मलाइका खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने कहा, “सारे शेर जो आप बोल रहे हो ना, मुझे लिखना है।”

इसे भी पढ़ें : वो 2 गाने, जिनकी नक़ल है 'Munni Badnam Hui'? एक तीसरा सॉन्ग भी इसी के जैसा

View post on Instagram

'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' के प्रोमो में सुनाई दी सिद्धू की शायरी

‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ के प्रोमो में सिद्धू की जो लाइन सेट पर सबको प्रभावित कर गई, वह है, “दुनिया में सबसे बड़ा रोग, मेरे बारे में क्या कहेंगे लोग।” यह लाइन उन संघर्षों को बखूबी दर्शाती है जो समाज की आलोचनाओं से दबे रहते हैं। सिद्धू की यह लाइन कंटेस्टेंट्स को प्रेरित करती है कि वे ऐसे बंधनों से ऊपर उठें और अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में बिना किसी डर के आगे बढ़ें।

कब से शुरू होगा 'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' का नया सीजन

'इंडियाज़ गॉट टैलेंट' के 11वें सीजन के पहले प्रोमो की टैगलाइन ‘जो अजब है, वो गजब है’। यह टैगलाइन शो के नए सीज़न की आत्मा को बखूबी दर्शा रही है। ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट ’4 अक्टूबर 2025 से हर शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर टेलीकास्ट किया जाएगा।