बॉबी देओल इन 5 अपकमिंग फिल्मों-वेब सीरीज से BO पर मचाएंगे तहलका, देखें पूरी लिस्ट

Published : Sep 17, 2025, 03:35 PM IST
bobby deol upcoming movies

सार

Bobby Deol Upcoming Movies: बॉबी देओल 2025-26 में कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आएंगे, जिनमें कई फिल्मों का नाम शामिल हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उनके बारे में.. 

Bobby Deol Upcoming Movies: शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान की वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में बॉबी देओल लीड रोल में नजर आएंगे। इसकी रिलीज से पहले आइए जानते हैं कि बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्मों की पूरी लिस्ट देखते हैं।

किन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएंगे बॉबी देओल

बैड्स ऑफ बॉलीवुड

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में बॉबी देओल अहम रोल में नजर आएंगे। यह 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में बॉबी देओल के अलावा लक्ष्य, सहर बंबा, बॉबी देओल, राघव जुयाल, अन्या सिंह, मोना सिंह, गौतमी कपूर, मनोज पाहवा, रजत बेदी और मनीष चौधरी अहम रोल में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें..

क्या है ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन के तलाक की सच्चाई? इस फिल्ममेकर ने किए शॉकिंग खुलासे

आश्रम सीजन 4

'आश्रम 4' में एक बार फिर बॉबी देओल बाबा निराला के किरदार में नजर आएंगे। प्रकाश झा द्वारा निर्देशित इस चर्चित वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हालांकि, फिलहाल मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

अल्फा

फिल्म 'अल्फा' के मेकर्स ने खुलासा किया था कि इसमें आलिया भट्ट, शरवरी वाघ और ऋतिक रोशन लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म में बॉबी देओल भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म न केवल हिंदी में, बल्कि तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी सिनेमाघरों में रिलीज की होगी।

ये भी पढ़ें..

PM Modi को रजनीकांत-शाहरुख खान तक ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, जानिए किसने क्या कहा?

जना नायगन

तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म 'जन नायगन' में बॉबी देओल अहम रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2026 तक रिलीज हो सकती है।

बंदर

एक्टर बॉबी देओल जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'बंदर' में नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म अप्रैल साल 2026 में रिलीज होगी।

बॉबी देओल का कमबैक लोगों को खूब आया पसंद

बॉबी देओल ने अपने करियर की दूसरी इनिंग की शुरुआत कुछ चुनिंदा फिल्मों और वेब सीरीज से की, जिनसे उन्होंने शानदार कमबैक किया और एक बार फिर दर्शकों और इंडस्ट्री का ध्यान अपनी ओर खींचा। फिल्म 'एनिमल' में उनके रोल की लोगों ने खूब तारीफ की थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

O Romeo में शाहिद कपूर का इंटेंस अवतार, विशाल भारद्वाज की फिल्म के टीजर ने लगाई आग?
Kriti Sanon Bhojpuri Song पर जमकर नाचीं, बहन नूपुर के संगीत से वायरल हुआ वीडियो!