प्रहलाद कक्कड़ ने साफ किया कि ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी मां की तबीयत ठीक न होने की वजह से उनके घर रहती हैं, तलाक की अफवाहें गलत हैं। वे अभी भी बहू हैं और परिवार चलाती हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या ने इन अफवाहों पर कभी कमेंट नहीं किया।

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पिछले कई समय से अपने तलाक की खबरों की वजह से सुर्खियों में हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने तलाक की अटकलों पर सीधे तौर पर कोई कमेंट नहीं किया, लेकिन कहा जा रहा था कि ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक के साथ नहीं, बल्कि अपनी मां के साथ रह रही हैं। हालांकि, अब फिल्ममेकर प्रह्लाद कक्कड़ ने खुलासा किया है कि ऐश्वर्या अपनी मां के साथ क्यों रहती हैं।

अपनी मां के घर क्यों जाती हैं ऐश्वर्या राय बच्चन

वो घर की बहू हैं और अब भी घर चलाती हैं। मुझे पता था कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है, क्योंकि मुझे पता था कि वो वहां क्यों हैं। लोग कह रहे थे कि वो अभिषेक से अलग होकर अपनी मां के साथ रह रही हैं। मैं उनकी बिल्डिंग में रहता हूं और मुझे पता है कि वो बिल्डिंग में कितना समय बिताती हैं। वो अपनी मां के घर आती हैं, क्योंकि उनकी मां की तबियत ठीक नहीं रहती है। ऐश्वर्या अपनी बेटी को स्कूल छोड़ती हैं और फिर उसे लेने जाती हैं। बीच में उन्हें, जो समय मिलता है, तो वो अपनी मां से मिलने जाती हैं, उनके साथ समय बिताती और फिर अपनी बेटी को लेकर घर चली जाती हैं। मुझे पता है कि वो अपनी मां के कितने करीब हैं और उनकी कितनी चिंता करती हैं।

ये भी पढ़ें…

Akshay Kumar इस एक्ट्रेस संग अब तक नहीं कर पाए काम, क्या आप जानते हैं नाम?

PM Narendra Modi की बायोपिक अनाउंस, फर्स्ट पोस्टर रिवील-ये हीरो निभाएगा लीड रोल

तलाक की खबरों पर ऐश्वर्या और अभिषेक ने क्यों नहीं किया रिएक्ट

यह बताते हुए कि ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ने कभी अपने तलाक की अटकलों पर कोई कमेंट क्यों नहीं किया प्रह्लाद कक्कड़ ने कहा, 'अगर आपने गौर किया हो, तो न तो अभिषेक और न ही ऐश्वर्या ने इस पर कोई कमेंट की है। उन्हें क्यों करना चाहिए? सभी बोलते रहो। उन्होंने हमेशा अपनी गरिमा बनाए रखी है और पत्रकार इसी वजह से उनसे नफरत करते हैं।' आपको बता दें अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 2007 में शादी की। इस शादी से उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या बच्चन है। हालांकि, पिछले कुछ समय से उनके तलाक की अफवाहें काफी तेजी से उड़ रही हैं।