प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो गए हैं। जन्मदिन पर उन्हें दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं। इसी बीच एक शानदार खबर भी सामने आ रही है। दरअसल, इस मौके पर उनकी बायोपिक की घोषणा की गई है। इसका नाम और पहला पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। 

पीएम नरेंद्र मोदी 75 साल के हो गए हैं। देश-दुनिया के साथ हर आम और खास ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस मौके पर एक खुश करने वाली खबर भी सामने आ रही है। बता दें कि जन्मदिन के मौके पर उनकी बायोपिक की अनाउंसमेंट की गई है और साथ ही पहला पोस्टर भी रिवील किया गया है। मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन फिल्म में पीएम मोदी का रोल प्ले करेंगे। फिल्म का नाम मां वंदे हैं। इसका डायरेक्शन कमान क्रांति कुमार सीएच करेंगे। इस मूवी के प्रोड्यूसर वीर रेड्डी हैं।

6 भाषाओं में रिलीज होगी पीएम मोदी की बायोपिक

साउथ एक्टर उन्नी मुकुंदन ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनकी बायोपिक की घोषणा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर लिखा- ‘मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं अपकमिंग फिल्म मां वंदे में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी का किरदार निभाऊंगा। इस फिल्म का निर्देशन @kranthikumarch और निर्माण @maavandemovie करेंगे। अहमदाबाद में पले-बढ़े होने के कारण मैंने उन्हें बचपन में पहली बार अपने मुख्यमंत्री के रूप में जाना था। सालों बाद अप्रैल 2023 में मुझे उनसे पर्सनली मिलने का मौका मिला। वो एक ऐसा पल रहा, जिसने मुझ पर अमिट छाप छोड़ी। एक एक्टर के तौर पर इस भूमिका में कदम रखना बेहद रोमांचक और प्रेरणादायक है। उनका राजनीतिक सफर असाधारण रहा है, लेकिन इस फिल्म में हमारा उद्देश्य एक राजनेता से आगे बढ़कर उस व्यक्ति को तलाशना है, खासकर उनकी मां के साथ उनके गहरे रिश्ते को, जिन्होंने उनके चरित्र और आत्मा को आकार दिया। इस खास मौके पर मैं राष्ट्र के साथ मिलकर प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं। @@narendramodi @kranthikumarch @maavandemovie’. बताया जा रहा है कि ये एक पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयामल, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें... PM Modi को रजनीकांत-शाहरुख खान तक ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, जानिए किसने क्या कहा?

View post on Instagram

इन फिल्मों और वेब सीरीज में दिखीं पीएम मोदी की झलक

पीएम मोदी पर पहले भी फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं। 2019 में आई फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में विवेक ओबेरॉय ने लीड रोल प्ले किया था। इसमें उनके बचपन से लेकर संघर्ष और प्रधानमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया। वेब सीरीज मोदीः जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन में महेश ठाकुर ने लीड रोल प्ले किया था। इसमें उनके बचपन, स्ट्रगल, राजनीतिक सफर और विचारधारा को दिखाया गया था। 2024 में आई फिल्म आर्टिकल 370 में पीएम मोदी की झलक देखने को मिली थी। इसमें अरुण गोविल ने मोदी का रोल निभाया था। 2019 में आई फिल्म उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक में पीएम का किरदार राजित कपूर ने निभाया था। वहीं, 2019 में ही आई फिल्म बटालियन 609 में केके शुक्ला पीएम के किरदार में नजर आए थे।

ये भी पढ़ें... PM मोदी बर्थडे: प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी ने पार किए ये 7 मील के पत्थर