Akshay Kumar किस एक्ट्रेस संग अब तक नहीं कर पाए हैं। इसका खुलासा  उन्होंने आप की अदालत में किया। वे रानी मुखर्जी के साथ  काम नहीं कर पाए, हालांकि वे  90s की टॉप हीरोइनों के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। 

Akshay Kumar missed collaborations Rani Mukherji: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 रिलीज के लिए तैयार है। वे इसमें अरशद वारसी के साथ कोर्ट में जिरह करते दिखेंगे। इससे पहले वे आप की अदालत में कई आरोपों का सामना कर चुके हैं। जब रजत शर्मा ने उनसे पूछा कि

वे किस एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करने का मलाला है। तो खिलाड़ी कुमार ने कहा कि अब तक रानी मुखर्जी के साथ काम नहीं कर पाए हैं। वे आज की एक्ट्रेसेस के साथ भी काम कर रहे हैं। लेकिन उनके साथ अभी तक एक भी फिल्म वो नहीं कर पाए हैं।

क्या अक्षय कुमार करेंगे फिर प्रियंका चोपड़ा के साथ काम

इसके बाद होस्ट ने कहा कि लेकिन यदि प्रियंका चोपड़ा के साथ फिर काम करने का मौका मिले तो, इस पर अक्षय ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है, यदि मौका मिला तो उनके साथ फिर काम करूंगा। इससे पहले अक्षय कुमार ने अपनी बातचीत में खुलासा किया कि उन्हें अभी तक रानी मुखर्जी के साथ काम नहीं करने का अफसोस है, जबकि उन्होंने 90s की सभी टॉप हीरोइन के साथ काम किया है। शो में उन्होंने बताया कि वे न्यू जनरेशन की एक्ट्रेसेस के साथ भी काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
SRK को एक शायरी के लिए करना पड़ी मिन्नतें, Waseem Barelvi ने क्यों किया था इंकार

अक्षय कुमार की को-एक्ट्रेस 

इसके बाद एक सवाल और दागा गया कि, अगर उन्हें प्रियंका चोपड़ा के साथ फिर फिल्म करने का मौका मिले तो, कुमार ने कहा कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी और अगर मौका मिला तो वे उनके साथ जरुर काम करना चाहेंगे। बॉलीवुड के 90 के दशक में अक्षय कुमार ने रवीना टंडन, करिश्मा कपूर, शिल्पा शेट्टी, काजोल, आयशा जुल्का, ममता कुलकर्णी और उर्मिला मातोंडकर जैसी एक्ट्रेस के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। इनमें 'खिलाड़ी', 'मोहरा', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'सैनिक', 'ये दिल्लगी', 'सुग्गा', 'जय किशन', 'अफ्लातून' को ते दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। हालांकि वे राना के साथ कोई मूवी नहीं कर पाए।

ये भी पढ़ें-

Govinda की उस बेटी का नाम क्या था, जिसे मौत के बाद उन्होंने नर्मदा नदी में बहा दिया था?

Akshay Kumar's 90s Actress फिल्में

खिलाड़ी ( Khiladi, Ayesha Jhulka)

मोहरा ( Mohra, Raveena Tandon)

मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी ( Main Khiladi Tu Anari, Shilpa Shetty, Saif Ali Khan)

सबसे बड़ा खिलाड़ी ( Sabse Bada Khiladi, Mamta Kulkarni)

ये दिल्लगी ( Ye Dillagi, Kajol )

सुहाग ( Suhaag, Karisma Kapoor)

जयकिशन ( Jai Kishen Ayesha Jhulka)

सैनिक, ( Sainik, Ashwini Bhave)

अफलातून ( Aflatoon, Urmila Matondkar)

जानवर ( Jaanwar, Karisma Kapoor)