Shahrukh khan convinced waseem barelvi :शाहरुख खान ने उर्दू के शायर वसीम बरेलवी को अपनी मूवी जवान में उनके मशहूर शेर का इस्तेमाल करने के लिए मनाया। शुरुआत में बरेलवी ने मना किया था, लेकिन शाहरुख की विनम्र अपील के बाद उन्होंने अनुमति दी।
Shahrukh khan convinced waseem barelvi : मशहूर शायर वसीम बरेलवी जब हाल ही में लल्लन टॉप के ऑफिस पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया । इस दौरान उनसे एक बात कंफर्म की गई, क्या एसआरके ने उर्दू शायर को फोन करके उनका एक शेर को मॉडीफाई करने की मांग की थी। हालांकि इससे पहले जवान मूवी के डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर के साथ कई दिग्गजों ने उन्हें मनाने की पुरजोर कोशिश कर ली थी।
“उसूलों पे जहां, आंच आए…इस एक दोहे ने बॉलीवुड को दिखाया आइना
मशहूर शायर वसीम बरेलवी का बेहद पॉप्युलर शेर “उसूलों पे जहां, आंच आए टकराना ज़रूरी है, जो ज़िंदा हो तो फिर ज़िंदा नज़र आना ज़रूरी है”। इसका मॉडिफाई वर्जन को जवान मूवी के गाने ‘जिंदा बंदा’ में इस्तेमाल किया गया था। इस गाने पर थिएटर में खूब सीटियां बजी थीं। हालांकि इसे फिल्म में इस्तेमाल करने के लिए खुद शाहरुख खान को रिक्वेस्ट करनी पड़ी थी।
जवान की टीम ने वसीम बरेलवी से उनके बेहद पसंदीदा दोहे का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी थी। लेकिन इसमें कुछ बदलवा किए जाने पर वे भड़क गए थे। बरेलवी साहब का कहना था कि किसी शेर या दोहे को काटकर इस्तेमाल करना अपने बच्चों के हाथ-पांव काटने जैसा है। स्क्रिप्ट राइटर और फिल्म के डायरेक्टर एटली ने भी ने भी उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन उर्दू शायर नहीं माने।
ये भी पढ़ें-
Baaghi 4 VS Mirai: टाइगर श्रॉफ की फिल्म को 4 दिनों में दी पटकनी, दोनों फिल्मों का कुल कलेक्शन
शाहरुख खान ने मनाया बरेलवी को
जब पूरी टीम हार गर्ई तो शाहरुख खान ने उन्हें फोन किया। शाहरुख ने पूरी रिस्पेक्ट के साथ बड़ी शालीनता से बरेलवी से बात की और अपनी फीलिंगस के बारे में बताया । किंग खान ने उनसे काफी लंबी बात की, ये भरोसा दिलाया कि उनका शेर पूऱा पढ़ा जाएगा। साथ ही इसके बाद उसमें कुछ लफ्जों को सीन के अकॉर्डिंग बदला जाएगा। शाहरुख की विनम्रता पर बरेलवी फिदा हो गए। उन्होंने मेकर को पॉजिटिव बदलाव के लिए परमिशन दे दी थी।
ये भी पढ़ें-
Jolly LLB 3 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, जानिए क्या कटा और कितनी लंबी होगी अक्षय कुमार की फिल्म?
