
Bobby Deol Car: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वो लगातार लोगों को अपनी सुपरहिट फिल्मों से इंप्रेस कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने नई लग्जरी कार खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। वहीं इस कार के साथ बॉबी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसमें वो ब्लैक टीशर्ट और कार्गो में नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कैप और चश्मा लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है। इन फोटोज में पहले तो वो कार के साथ पोज दे रहे हैं। इसके साथ ही वो एक पोस्ट पर ऑटोग्राफ दे रहे हैं।
इतने करोड़ की है बॉबी देओल की नई कार
दरअसल बॉबी देओल ने रेंज रोवर एसयूवी खरीदी है, जिसकी कीमत 2.95 करोड़ है। यह ब्लू कलर की है। इस कार में 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन है। इसके साथ ही, इसमें पेंटेड कार्बन-फाइबर बोनट और ब्लू नेबुला ब्रेक कैलिपर्स के साथ 23 इंच के फोर्ज्ड एलॉय व्हील्स हैं। इस वर्जन में केबिन में लाइट क्लाउड और एबोनी विंडसर लेदर में अपहोल्स्टर्ड एसवी परफॉरमेंस सीटें हैं। हालांकि, इसमें कई ऑप्शनल पैक उपलब्ध हैं। इसलिए, हम बॉबी की इस कार की पूरी डीटेल्स के बारे में निश्चित नहीं हैं।
बॉबी देओल के पास हैं कई कारें
आपको बता दें बॉबी देओल को कारों का बहुत शौक है। उन्होंने साल 2024 में फिल्म एनिमल की सफलता के बाद रेंज रोवर ब्रांड की ऑटोबायोग्राफी खरीदी थी, जिसकी कीमत उस समय 3 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा बॉबी देओल के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, पॉर्श केयेन एसयूवी, लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2 जैसी कई लग्जरी कारें हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।