जानिए अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय की सक्सेस जर्नी, आज हैं 800 cr. की मालकिन

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को सफलता आसानी से नहीं मिली। कॉलेज के दिनों से ही संघर्ष कर रहीं ऐश आज ग्लोबल आइकॉन हैं। उनकी यह कहानी कई लोगों के लिए प्रेरणा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड (Former Miss World) ऐश्वर्या राय बच्चन, हाल ही में तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के अलग होने की खबरों ने खूब चर्चा बटोरी थी। शादी के बाद भी फिटनेस और प्रसिद्धि को बरकरार रखने वाली अभिनेत्रियों में से एक ऐश की उपलब्धि कम नहीं है। बचपन से ही संघर्षों भरे रास्तों पर चलने वाली मंगलौर की यह बाला, कभी भी आलोचनाओं और परेशानियों से नहीं घबराईं।

ऐश्वर्या राय ने ऐसे की अपने करियर की शुरुआत

Latest Videos

ऐश्वर्या राय बच्चन का स्टारडम का सफर वाकई प्रेरणादायक है। मंगलौर में जन्मीं ऐश्वर्या ने कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन उनके दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत ने उन्हें दुनिया भर में प्रसिद्धि दिलाई। छोटी उम्र से ही ऐश्वर्या अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि अपनी बुद्धिमत्ता से भी सभी का दिल जीत लेती थीं। मॉडलिंग के साथ-साथ पढ़ाई जारी रखने वाली इस अभिनेत्री ने 1994 में भारत का नाम रौशन किया। मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर वह भारतीयों की चहेती बन गईं। इसके बाद उनके सफर ने एक नया मोड़ लिया। मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड में कदम रखने वाली ऐश को देखकर लोग कहते थे कि खूबसूरती की वजह से उन्हें फिल्में मिली हैं, लेकिन ऐश ने दिखा दिया कि उनके पास सिर्फ खूबसूरती ही नहीं, प्रतिभा भी है। हम दिल दे चुके सनम, देवदास और जोधा अकबर जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर ऐश्वर्या राय, फैंस के दिलों में छा गईं। ऐश्वर्या राय बच्चन एक ग्लोबल आइकॉन हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर बनने वाली वह भारत की पहली अभिनेत्री हैं।

इस वजह से सुर्खियों में रहीं ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड फिल्मों ही नहीं, निजी जिंदगी में भी ऐश को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा। बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय और सलमान खान के साथ उनकी रिलेशनशिप की खबरों ने खूब चर्चा बटोरी। बाद में ऐश ने बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन का हाथ थामा। 2007 में शादी के बंधन में बंधने वाली ऐश ने शादी के बाद भी कुछ फिल्मों में काम किया। बेटी आराध्या के आने के बाद अपने करियर से ब्रेक लेने वाली बिग बी की बहू अब फिर से रंग जमा रही हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन, मणिरत्नम द्वारा निर्देशित साउथ की बिग बजट फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई है। फिल्म का पार्ट वन, पार्ट 2 पहले ही रिलीज हो चुका है। 

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बहू के रूप में एक बड़ी जिम्मेदारी निभा रहीं ऐश्वर्या राय, 800 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की मालकिन हैं। प्रति फिल्म 10 करोड़ रुपये चार्ज करने वाली ऐश, सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक हैं। कई बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर ऐश्वर्या राय बच्चन, सालाना 80 -90 करोड़ रुपये कमाती हैं। 2021 में उन्होंने पोषण आधारित स्वास्थ्य कंपनी में करीब 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025