
एंटरटेनमेंट डेस्क । सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग सीरीज 'ताली' का नया प्रोमो शेयर किया है । इसमें वह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं। फिल्म का डायरेक्शन मराठी फिल्म मेकर रवि जाधव ने किया है । इसकी कहानी ट्रांसजेंडर एक्टविस्ट गौरी सावंत की लाइफ पर बेस्ड है। इसका प्रीमियर जल्द ही JioCinema पर होगा।
अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के एक नए प्रोमो में, सुष्मिता सेन बड़े ही धांसू अंदाज में कहते हुए देखा जा सकता है, 'मैं ताली नहीं बजाती, दूसरों से ताली बजवाती हूं।' उनके इस डायलॉग पर उनके फैंस और फॉलोअर्स का एक्साइटमेंट बढ़ गया है।
सुष्मिता सेन ने शेयर किया ताली का नया प्रोमो
अपनी पिछली वेब सीरीज आर्या की ज़बरदस्त सक्सेस के बाद, सुष्मिता सेन अब अपने अगले प्रोजेक्ट ताली में ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। इसकी शूटिंग जोरोशोरो से जारी है। सुष्मिता सेन ने 30 जून को ताली का नया प्रोमो पोस्ट किया है । उन्होंने कैप्शन दिया, "लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनु ।
देखें एक्ट्रेस की पोस्ट-
सुष्मिता सेन का दमदार लुक
इससे पहले, सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर ताली में गौरी सावंत के रूप में पहला लुक पोस्ट किया था, उन्होंने इस इंस्पायरिंग कैरेक्टर के लिए कहा कि गौरी की कहानी पूरी दुनिया के सामने लाने के लिए प्राउड फील कर रही हूं । इस ट्रांसजेंडर ने पूरी रिस्पेक्ट के साथ जीने पर जोर दिया है । सुष्मिता सेन की बेटी रेनी और भाभी चारु असोपा ने उनके पोस्ट पर रिएक्ट किया है। चारु पहली नज़र से आश्चर्यचकित रह गईं, फिर उन्होंने इस पर प्राउड फील किया है। वहीं रेनी ने अपनी मां के लिए ढेर सा प्यार और सपोर्ट दिया है।
गौरी सावंत की कहानी
गौरी सावंत एक बेहद पॉप्युलर एक्टिविस्ट और सखी चार चौघी ट्रस्ट ( Sakhi Char Chaughi Trust) की फाउंडर हैं । यह आर्गेनाइजेशन मुंबई में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सेफ रिलेशनशिप के लिए एडवाइज करता है। यह संस्था कई तरए की सर्विस भी प्रोवाइड कराती है । गौरी सावंत की जर्नी तब शुरू हुई जब वह गणेश सावंत की पहचान और अपनी फैमिली को छोड़कर बॉम्बे आ गई थी। एक एनजीओ में काम करते समय, उनकी मुलाकात एक छोटी लड़की गायत्री से हुई, जिसके पेरेंटस एचआईवी की वजह से अपनी जान गवां चुके थे। यह बेटी दोनों की मौत के बाद अनाथ हो गई थी ।
सुष्मिता सेन की नई वेब सीरीज एक बार फिर ट्रांसजेंडर की असल जिंदगी को सामने लेकर आएगी । इसका दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार है।
ये भी पढ़ें-
EX बॉयफ्रेंड की पत्नी को दीपिका पादुकोण ने दिया खास तोहफा, गिफ्ट देखकर आलिया भट्ट ने ऐसे किया रिएक्ट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।