1970 में राजेश खन्ना का जलवा देखने लायक था। उन्होंने एक के बाद 15 हिट फिल्में दी। ये फिल्म है द ट्रेन, सच्चा झूठा, सफर, कटी पतंग, आनंद, अंदाज, आन मिलो सजना, दुश्मन आदि। राजेश खन्ना अब दुनिया में नहीं है। वे आखिरी बार 2014 में आई फिल्म रियासत में नजर आए थे।