दिव्या खोसला की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म 'यारियां' ने ऑडियंस को खूब बोर किया था। लेकिन फिल्म की सबसे अच्छी चीज थी इसका म्यूजिक। फिल्म में ऐसे-ऐसे गाने थे जो आप गाए बिना नहीं रह पाएंगे, जैसे दर्द-ए-दिल, सनी सनी, आदि। आपको बता दें इस फिल्म में लीड रोल में हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह हैं।