जब आमिर ने 47 टेक में किया एक लिप लॉक सीन, यह सब देख रही थी एक्ट्रेस की मां

बॉलीवुड में लिप लॉक दृश्यों का चलन काफी समय से चला आ रहा है. क्या आप यकीन करेंगे कि एक हीरोइन के साथ किसिंग सीन के लिए एक हीरो ने 47 टेक लिए?
 

rohan salodkar | Published : Nov 13, 2024 7:20 AM IST
16

सिल्वर स्क्रीन पर लिप लॉक सीन एक अलग ही क्रेज है. आज भी भारतीय दर्शक इसे बोल्ड अटेम्प्ट ही मानते हैं. बॉलीवुड में यह ट्रेंड काफी पहले शुरू हुआ था, अब साउथ की फिल्मों में भी किसिंग सीन आम हो गए हैं. एक लिप लॉक सीन को तीन दिन तक शूट करना उस समय सनसनी थी.

26

करीश्मा कपूर ने कहा कि अमीर खान के साथ किसिंग सीन काफी कठिन था. राजा हिंदुस्तानी फिल्म में इस जोड़ी ने किसिंग सीन किया था. अमीर-करीश्मा के किसिंग सीन को फिल्माने में तीन दिन लगे. राजा हिंदुस्तानी के निर्देशक धर्मेश दर्शन थे. तीन दशक के करियर में इस निर्देशक ने सिर्फ 7 फिल्में ही बनाई हैं. 

36

दर्शन अपने परफेक्शन के लिए एक्टर्स को काफी परेशान करते थे. चाहे कितना भी बड़ा स्टार क्यों न हो, जब तक सीन उनकी मर्जी के मुताबिक न हो जाए, तब तक टेक लेते रहते थे. दर्शन की दूसरी फिल्म राजा हिंदुस्तानी थी. इसमें अमीर खान और करीश्मा कपूर ने अभिनय किया था. इस फिल्म में अमीर खान और करीश्मा कपूर के बीच एक किसिंग सीन था. इस रोमांटिक सीन को फिल्माने में काफी समय लगा.

46

इस लिप लॉक सीन के लिए आमिर खान ने 47 टेक लिए. इसे शूट करने में तीन दिन लगे. करिश्मा कपूर की माँ भी सेट पर मौजूद थीं. बाद में करिश्मा कपूर ने इस किसिंग सीन पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह एक बुरा अनुभव था. उन्होंने कहा कि सीन को फिल्माने के दिन उनके लिए काफी मुश्किल भरे थे. 

56

करीश्मा कपूर की तरह कई कलाकारों ने अपने को-स्टार्स के साथ किसिंग सीन पर नाराजगी जताई है. मर्डर फिल्म में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत ने किसिंग सीन किए थे. किसिंग सीन के ब्रांड एंबेसडर कहे जाने वाले इमरान हाशमी ने हीरोइन मल्लिका शेरावत के साथ ऑन-स्क्रीन किसिंग को खराब अनुभव बताया. 

रंगून फिल्म में शाहिद कपूर और कंगना रनौत ने एक साथ काम किया था. फिल्म में एक लिप लॉक सीन था.  कंगना रनौत ने कहा कि शाहिद के साथ वह सीन करना उन्हें घिनौना लगा. लव अगेन फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनास को किस किया था. प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि निक जोनास को ऑन-स्क्रीन किस करना उन्हें अजीब लगा. 

66

हीरोइन माधुरी दीक्षित ने दयावान फिल्म में हीरो विनोद खन्ना के साथ किसिंग सीन किया था. उन्होंने एक मौके पर बताया कि उन्हें इस बात का बहुत दुख है. ब्रेक के बाद फिल्म में इमरान खान और दीपिका पादुकोण ने एक साथ काम किया था. इमरान खान ने कहा कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ किसिंग सीन करना उन्हें बहुत अजीब लगा. 

कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद उन्होंने जग्गा जासूस नाम की फिल्म की. इस फिल्म में कैटरीना के साथ एक लिप लॉक सीन था... लेकिन रणबीर कपूर ने गाल पर किस करके ही काम चला लिया. स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने एक साथ काम किया था. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया के साथ लिप लॉक के अनुभव को भयानक बताया. 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos