दुल्हन की तरह सजी 70 साल की रेखा, PIX में देखें दिवाली पार्टी में CELEBS की रौनक

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा रहा। रेखा से लेकर कियारा-सिद्धार्थ तक, सभी ने अपने स्टाइलिश अंदाज से धमाल मचाया।
Rakhee Jhawar | Published : Oct 23, 2024 3:46 AM IST
18

बॉलीवुड में दिवाली पार्टीज का दौर शुरू हो गया है। बीती रात फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर पार्टी रखी थी। पार्टी में 70 साल की रेखा दुल्हन की तरह सजधर कर पहुंची थी। उन्होंने ऑरेंज कलर की बनारसी साड़ी, मांग टीका, हैवी ईयरिंग्स और हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहन रखीं थीं।

28

कियारा आडवाणी पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहुंची थी। कपल में तकरीबन एक जैसी कलर के आफटफिट कैरी कर रखे थे। दोनों ही कमाल लग रहे थे।

38

सलमान खान के बहन-बहनोई यानी अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा भी मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में नजर आए। दोनों ने अपने लुक में सभी को इम्प्रेस किया।

48

शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में नजर आए। दोनों ने ही गोल्डन-सिल्वर मैचिंग वाले आउटफिट कैरी किए थे। वहीं, शाहरुख खान की पत्नी गौरी गोल्डन बॉर्डर वाली ब्लैक साड़ी में नजर आईं।

58

संजय कपूर पत्नी महीप कपूर के साथ मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में स्पॉट हुए। कपल ने फोटोग्राफर्स को जमर पोज दिए।

68

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में दिशा पाटनी का जलवा देखने को मिला। गोल्डन साड़ी और न्यूड मेकअप में वे बेहद सुंदर दिखीं। वहीं, कार्तिक आर्यन ब्लैक ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए।

78

अंगद बेदी पत्नी नेहा धूपिया के साथ मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में पहुंचे थे। कपल ट्रेडिशनल लुक में नजर आया। वहीं, पूजा हेगड़े भी इस मौके पर बेहद खूबसूरत दिखीं।

88

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में हुमा कुरैशी और फातिमा सना शेख ने मुस्कराते हुए फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

ये भी पढ़ें...

दिवाली बैश में पुराना लहंगा पहन छाई आलिया, कौन-कौन पहुंचा पार्टी में

शादी कर जब पहली बार सलमान खान के घर पहुंची मलाइका अरोड़ा तो क्या हुआ था? जानें

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos