पतली डोरी पर टिकी बैकलेस ड्रेस में हसीना, कभी बनने वाली थी कपूर खानदान की बहू

बांद्रा में स्टूडियो के बाहर तारा सुतारिया का ग्लैमरस लुक देखने को मिला। सफेद बैकलेस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। क्या ये किसी नए प्रोजेक्ट की तैयारी है?
Rakhee Jhawar | Published : Oct 22, 2024 3:51 PM
16

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया कुछ देर पहले बांद्रा में क्रोम स्टूडियो के बाहर नजर आईं। इस दौरान उनका ग्लैमरस लुक देखने को मिला। खुले बाल-गॉगल लगाए तारा बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं।

26

तारा सुतारिया ने इस दौरान पतली डोरी पर टिकी सफेद रंग की पहन रखी थी। ये ड्रेस बैकलेस थी, जिसे तारा ने काफी ग्रैसफुल तरीके से कैरी कर रखा था।

36

बता दें कि तारा सुतारिया कभी बॉलीवुड के सबसे बड़े कपूर खानदान की बहू बनने वाली थीं। दरअसल, वे करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर को डेट कर रहीं थीं। हालांकि, बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

46

तारा सुतारिया ने बॉलीवुड में करन जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।

56

बात तारा सुतारिया के करियर की करें तो ये सुपरफ्लॉप रहा है। उन्होंने अभी तक के करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। वे मरजावां, हीरोपंती 2, एक विलेन रिटर्न्स में नजर आईं। हालांकि, इनमें से उनकी कोई भी फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई।

66

तारा सुतारिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें तो बताया जा रहा है कि वे साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक में नजर आएंगी। इसमें कियारा आडवाणी और नयनतारा भी हैं।

ये भी पढ़ें…

जब असली में गुंडागर्दी पर उतर आया था ये विलेन, इसलिए मुस्लिम से रखा हिंदू नाम

इन 7 हिंदी फिल्मों को देखने बढ़ी बेताबी, 1 ने रिलीज से पहले कमाए 900CR

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos