फिल्मों में भी हिट है पीएम मोदी का किरदार, वेब सीरीज में दिखा दमदार अंदाज, देखें 10 PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क । पीएम मोदी को सत्ता संभाले 9 साल पूरे हो गए हैं। बीते इन नौ वर्षों में पीएम मोदी की पॉप्युलैरिटी लगातार बढ़ी ही है। 2014 के आम चुनावों के बाद एक भी मौका ऐसा नहीं आया जब प्रधानमंत्री मोदी की साख में तनिक सी कमी आई हो ।
इन 9 सालों में पीएम मोदी के चरित्र को दिखाती हुई कुछ फिल्में भी रिलीज़ हुई, इसमें विवेक ओबेरॉय, रजित कपूर जैसे मंझे हुए एक्टर ने पीएम मोदी के किरदार में जान फूंक दी । इस खबर में हम आपको पीएम मोदी के कैरेक्टर पर बेस्ड फिल्मों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
210
अमिताभ बच्चन से कराई गुजरात की ब्रॉडिंग
अमिताभ बच्चन को गुजरात का ब्रांड एम्बेसडर बनाकर पीएम मोदी अपना विज़न पेश कर चुके हैं। उनकी इसी अदा का बॉलीवुड फैन है। मोदी के लाइफ या उनसे इंस्पायर किरदारों पर बेस्ड कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ हो चुकी हैं।
310
चलो जीते हैं ( chalo jeete hain)
चलो जीते हैं, प्राइम मिनिस्टर की लाइफ पर बेस्ड एक डॉक्युमेंट्री फिल्म है । 2018 में रिलीज हुई इस मूवी का डायरेक्शन मंगेश हडावले ने किया था । 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार इस मूवी ने जीता था ।
Related Articles
410
'मोदी : जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन' ( Modi Journey of a Common Man)
प्रधानमंत्री मोदी की लाइफ पर बेस्ड 10 एपिसोड वाली वेब सीरीज 'मोदी : जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन'को मिहिर भूटा और राधिका आनंद ने लिखा है । इसमें फैसल खान, आशीष शर्मा और महेश ठाकुर ने लीड रोल निभाए हैं ।
510
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ( Uri : The Surgical Strike)
विक्की कौशल के लीड रोल वाली उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक मूवी में पीएम मोदी का किरदार को एक्टर रजित कपूर ने निभाया था ।
610
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक
इस फिल्म में पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक को दिखाया गया था। इस फिल्म के दृश्य के मुताबिक ऑपरेशन पूरा होने तक पीएम मोदी सोए नहीं थे ।
710
पीएम नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi )
PM Narendra Modi फिल्म मोदी को समर्पित की गई थी। इसे उमंग कुमार ने निर्देशित किया था । विवेक ओबेरॉय ने प्रधानमंत्री का रोल प्ले किया है।
810
बचपन से लेकर राजनीति मेंएंट्री की कहानी
पीएम नरेंद्र मोदी मूवी में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर राजनीति के धुरंधर नेता बनने की सभी बातों को शामिल किया गया था । इसमें मोदी की तमाम मुश्किलों और उनसे लड़कर आगे बढ़ने की कहानी को बताया गया है।
910
नमो सौने गमो ( namo sune gamo)
पीएम बनने से पहले नरेंद्र मोदी गुजरात के सबसे पॉप्युलर सीएम थे। नमो सौने गमो में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टोरी देखने को मिलती है। इसमें लीड किरदार लालजी देवरिया ने प्ले किया था ।
1010
बटालियन 609 ( battalion 609)
बटालियन 609 में पीएम का किरदार केके शुक्ला ने प्ले किया था । ये मूवी आर्मी पर बेस्ड थी ।