मोदी सरकार के 9 साल: PHOTOS में देखें PM MODI की SRK-आमिर खान से लेकर आलिया भट्ट-एकता कपूर तक, की बेहतरीन बॉन्डिंग

Published : May 26, 2023, 07:00 AM ISTUpdated : May 26, 2023, 09:43 AM IST

PM Narendra Modi With Bollywood Celebs: मोदी सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं। इन 9 सालों में पीएम मोदी कई बॉलीवुड सेलेब्स से भी मिले। इस दौरान शाहरुख खान-आमिर खान से लेकर कंगना रनोट सहित कई स्टार्स के साथ उनकी बॉन्डिंग देखने को मिली है।

PREV
19
SRK-आमिर खान के साथ पीएम मोदी की सेल्फी

पीएम मोदी बॉलीवुड स्टार्स के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। फोटो में देख सकते हैं वह शाहरुख खान और आमिर खान के साथ मुस्कराते हुए सेल्फी क्लिप करवा रहे हैं।

29
यंग बॉलीवुड स्टार्स संग भी पीएम मोदी की शानदार बॉन्डिंग

पीएम मोदी सिर्फ बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स के साथ ही नहीं बल्कि यंग स्टार्स के साथ भी खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। फोटो में रणवीर सिंह और वरुण धवन के साथ उनकी बेहतरीन बॉन्डिंग देखी जा सकती है।

39
पीएम मोदी के साथ सनी देओल

पीएम मोदी का बॉलीवुड स्टार्स के खास रिश्ता है। फिल्मी सितारें अक्सर उनसे मिलने जाते रहते हैं। सनी देओल के साथ पीएम मोदी यह फोटो काफी शानदार है।

49
पीएम मोदी को अनुपम खेर ने भेंट की थी रूद्राक्ष की माला

बात अप्रैल 2022 की है, पीएम मोदी से अनुपम खेर मिले थे। इस दौरान अनुपम खेर ने मां दुलारी खेर द्वारा भेजी गई रूद्राक्ष की माला पीएम मोदी को भेंट की थी।

59
पीएम मोदी के साथ बॉलीवुड स्टार्स का सेल्फी क्रेज

पीएम मोदी से अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स मिलते रहते हैं और इस दौरान उनके साथ सेल्फी क्लिप करना नहीं भूलते। फोटो में पीएम के साथ रकुलप्रीत सिंह, जैकलीन फर्नांडिज, एकता कपूर सेल्फी करते हुए।

69
पीएम मोदी से कंगना रनोट की मुकाकात

पीएम मोदी से कंगना रनोट अक्सर मिलती रहती हैं। आपको बता दें कि कंगना अक्सर पीएम तारीफ सोशल मीडिया के जरिए करती रहती हैं।

79
पीएम मोदी से मिले थे बॉलीवुड स्टार्स

2019 में करन जौहर की लीडरशिप में बॉलीवुड के यंग स्टार्स का डेलीगेट दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करने पहुंचा था। इस दौरान पीएम के साथ आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट, एकता कपूर, रोहित शेट्टी, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करन जौहर, रणवीर सिंह, वरुण धवन के साथ फोटो क्लिक करवाई थी।

89
पीएम मोदी के साथ सलमान खान-माधुरी दीक्षित

पीएम मोदी के साथ सलमान खान की खास बॉन्डिंग देखने को मिलती है। पीएम, सलमान के साथ पतंग भी उड़ा चुके हैं। वहीं, माधुरी दीक्षित की पीएम से मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी।

99
पीएम मोदी से मिले अक्षय कुमार-संजय दत्त

पीएम मोदी के साथ अक्षय कुमार की बॉन्डिंग के बारे में सभी जानते हैं। अक्षय तो पीएम का इंटरव्यू तक ले चुके हैं। वहीं, संजय दत्त भी पीएम के साथ मुलाकात कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें...

SRK की JAWAN के कारण खतरे में ऋतिक रोशन की मूवी, अब ऐसा होगा गेम POINT

क्यों मर्द बनने छुपकर इस जगह जाते थे करन जौहर, हिला देगा खौफनाक सच

कौन है एक्ट्रेस अश्विनी कलसेकर, जिसे नितेश पांडे ने दे दिया था तलाक

Read more Photos on

Recommended Stories