
Bollywood Film On Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान वे खिलाफ कार्रवाई और तकरीबन 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया और सबको ढेर कर दिया। इस पूरे अभियान को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड में ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाने की होड़ मच गई है और फिल्म मेकर्स इस टाइटल को रजिस्टर कराने अप्लाई कर रहे हैं। सामने आ रही जानकारी की मानें तो तकरीबन 50 से ज्यादा फिल्ममेकर्स ने ऑपरेशन सिंदूर टाइटल के रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लीकेशन दी है। मीडिया से बात करते हुए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने भी इस बात की पुष्टि की है।
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर टाइटल को रजिस्टर कराने लेकर ढेरों फिल्म मेकर्स ने संपर्क करना शुरू कर दिया। उन्होंने ने बताया कि 7 मई की सुबह से ही फोन आना शुरू हो गए थे। उन्होंने बताया कि फिल्ममेकर्स अब इसपर फिल्म बनाना चाहते हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया कि अभी तक इम्पा (IMPA) में 15 से ज्यादा प्रोड्यूसर्स ने इस नाम के लिए आवेदन किया है। बाकी अन्य तीन फिल्म संगठनों में भी कई आवेदन आए हैं। अभी तक तकरीबन टोटल 40-50 फिल्म मेकर्स इस टाइटल को हासिल करने की दौड़ में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन अब्राहम और आदित्य धर के प्रोडक्शन हाउस ने भी इस टाइटल को रजिस्ट्रेशन कराने अप्लाई किया है।
आपको बता दें कि किसी भी फिल्म के टाइटल को रजिस्टर कराने का नियम होता है। इस नियम के तहत जब एक ही टाइटल के लिए कई प्रोड्यूसर्स एक साथ एप्लीकेशन देते हैं तो जिसने सबसे पहले आवेदन किया होता है, उसे प्रायोरिटी दी जाती है। नियम के हिसाब से टाइटल किसी एक को ही मिलेगा। बाकी फिल्म मेकर्स इसमें थोड़ा बहुत चेंज करे के बाद इसे यूज कर सकते हैं। वैसे, आपको बता दें कि बॉलीवुड में देशभक्ति पर कई फिल्में बन चुकी है। इनमें से कुछ तो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर भी रही।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।