रितेश सिधवानी के बर्थडे पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड के टॉप स्टार, कियारा, अन्नया पांडे स्टनिंग लुक में हुई स्पॉट

एंटरटेनमेंट डेस्क । फिल्म मेकर रितेश सिधवानी ने 18 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाया । सिधवानी को बधाई देने में रणवीर सिंह, करण जौहर, आमिर खान, मनीष मल्होत्रा,  सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, अनन्या पांडे, चंकी पांडे समेत कई सेलेब्स शामिल हुए।

Rupesh Sahu | Published : Aug 19, 2023 1:13 PM IST / Updated: Aug 19 2023, 07:00 PM IST
19

रितेश सिधवानी के बर्थडे पार्टी में श्वेता नंदा बच्चन अपने दोनों बच्चों अगस्तस्य नंदा और नव्या नवेली को  साथ लेकर पहुंची ।  

29

रितेश सिधवानी की पार्टी में अन्नया पांडे व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में  बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहीं थी । 

39

अन्नया पांडे के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी पार्टी में पहुंचे, दोनों ने  पैपराजी को स्माइल करते हुए पोज दिए । 

49

बर्थडे पार्टी में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के डायरेक्टर करण जौहर और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने साथ- साथ पोज दिए । इस फ्रेम में  संजय कपूर अपनी पत्नी महीप कपूर के साथ दिखाई दे रहे हैं।  

59

रितेश सिधवानी की बर्थडे पार्टी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी पहुंचे। कियारा ने पार्टी के लिए व्हाइट फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी थी। वहीं सिद्धार्थ ने ब्लू प्रिंटेड शर्ट, ब्लैक पैंट का ऑप्शन चुना था ।

69

रणवीर सिंह ने रितेश सिधवानी की पार्टी में फंकी लुक से फैंस को इम्प्रेस किया । रणवीर मस्टर्ड यलो पैंट और व्हाइट शर्ट में मस्ती करते हुए आगे बढ़ रहे थे।

79

रितेश सिधवानी की पार्टी में  कनिका कपूर भी बेहद स्टनिंग लुक में स्पॉट हुईं ।

89

रितेश सिधवानी की पार्टी में आमिर खान भी पहुंचे। आमिर पिंक शर्ट, ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम में बेहद हैंडसम लग रहे थे ।

99

सिधवानी की पार्टी में संजय कपूर ने सोलो पोज दिए ।  वे ब्लैक स्टाइलिश शर्ट और ब्लैक जींस में  बेहद हैंडसम दिखाई दे रहे थे। 

ये भी पढ़ें-

OMG 2 के मास्टरबेशन सीन पर यह थी अक्षय कुमार की सलाह, डायरेक्टर ने किया खुलासा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos