बोनी कपूर ने Gigi Hadid की पकड़ी कमर तो हुआ बवाल, यूजर्स ने कहा- पतली कमरिया तोरी हाय हाय

Published : Apr 04, 2023, 05:38 PM ISTUpdated : Apr 04, 2023, 06:05 PM IST
Gigi Hadid,Boney Kapoor

सार

बोनी कपूर और Gigi Hadid की एक पिक जमकर वायरल हो रही है, इसमें सीनियर प्रोड्यूसर मॉडल की कमर में हाथ डाले हुए नज़र आ रहे हैं। इस पर ट्विटर यूजर्स ने उनकी क्लास लगा दी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Boney Kapoor caught hold of Gigi Hadids waist । पहली बार साड़ी पहनने को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली Gigi Hadid वरुण धवन के साथ हुई घटना के बाद सुर्खियों में हैं। वहीं अब बोनी कपूर को इसी मॉडल की पतली कमर को कसकर पकड़ने की वजह से ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

NMACC लॉन्चिंग के बाद इससे कुछ पिक्स अब सामने आ रहे हैं। बीते दिन वरुण धवन का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अमेरिकी मॉडल को गोद में उठाकर उसे किस करते दिख रहे हैं। वहीं अब बोनी कपूर की एक तस्वीर पर बवाल मच गया है।

Gigi Hadid के साथ वायरल हुई तस्वीर

वहीं अब बोनी कपूर और Gigi Hadid की एक पिक जमकर वायरल हो रही है, इसमें सीनियर प्रोड्यूसर मॉडल की कमर में हाथ डाले हुए नज़र आ रहे हैं। एनएमएसीसी लॉन्च में बोनी कपूर ने पहली बार बेटी जान्हवी कपूर के कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ पोज देकर सुर्खियां बटोरीं। वहीं अब गिगी हदीद के साथ अपनी तस्वीर के लिए निर्माता को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है। वायरल पिक्स में बोनी गीगी की कमर को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं वह फोटो में उनको एकटक निहार रहे हैं।

ट्विटर पर ट्रोल हुए बोनी कपूर

नेटिज़ेंस अब बोनी कपूर को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर लिखा, "जिस तरह से #BoneyKapoor इस तस्वीर में गिगी हदीद की पतली कमर को पकड़े हैं, क्या यह रियल है या सिर्फ मेरा भ्रम है", एक अन्य ने लिखा "पतली कमरिया तोरी हाय हाय हाय" ।

 

 



गिगी हदीद और वरुण धवन कांड

एनएमएसीसी के लॉन्च के दूसरे दिन वरुण धवन ने एक परफॉरमेंस के दौरान गिगी हदीद को गोद में उठा लिया था। एक राउंड पूरा करने के बाद उन्होंने मॉडल के गालों पर किस किया और उसे फ्लोर पर लिटा दिया। नेटिज़न्स के एक धड़े को वरुणधवन का ये अंदाज़ पसंद नहीं आया था। वरुण को कई नेटिज़न्स ने ट्विटर पर नसीहत दी थी। एक शख्स ने लिखा था, "अगर आप एक महिला हैं, तो आप कहीं भी सेफ नहीं हैं। यहां तक ​​कि अगर आप गीगी हदीद हैं, जिन्हें सिविलाइज्ड भीड़ के साथ एक पार्टी में इन्वाइट किया गया है, इस दौरान वरुण धवन जैसे लोग आपको बिना मर्जी के उठा लेंगे और ज़बरदस्ती चूम लेंगे। वहीं अब बोनी कपूर को इसी मॉडल की पतली कमर को कसकर पकड़ने की वजह से ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - 

ब्रम्हास्त्र के बाद अयान मुखर्जी करेंगे ऋतिक रोशन की इस फिल्म का डायरेक्शन, YRF की एक्शन सीक्वेंस का हिस्सा बनेंगे डायरेक्टर

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी