नहीं रहीं परेश रावल की सास डॉ. मृदुला संपत, पूर्व मिस इंडिया की मां ने 92 की उम्र में ली अंतिम सांस

डॉ. मृदुला संपत पूर्व मिस इंडिया स्वरूप संपत की मां और गुजराती थिएटर के दिग्गज आर्टिस्ट बच्चू संपत की पत्नी थीं। स्वरूप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी मां को याद किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड स्टार और भाजपा नेता परेश रावल (Paresh Rawal) की सासू मां डॉ. मृदुला स्वरूप (Dr Mrudula Sampat) का निधन हो गया है। वे 92 साल की थीं। 3 अप्रैल को उन्होंने मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। मृदुला की बेटी और परेश रावल की पत्नी स्वरूप संपत ने सोशल मीडिया पर मां के निधन की जानकारी साझा की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि 8 सितम्बर 1931 को जन्मी डॉ. मृद्ला संपत का 3 अप्रैल 2023 को निधन हो गया है। उन्होंने शोकाकुल परिजनों की लिस्ट में अपने और परेश रावल के अलावा अपने भाई राजनाथ संपत और भाभी नेहा का नाम लिखा है। साथ ही अपने और भाई के बच्चों के नाम भी मेंशन किए हैं।

फैन्स ने जताया शोक

Latest Videos

स्वरूप की पोस्ट देखने के बाद उनके करीबी और फैन्स शोक व्यक्त कर रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "मेरी गहन संवेदना स्वरूप जी।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ओम शांति। भगवान आपको यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।" एक यूजर का कमेंट है, "ओह नो स्वरूप बेन। बहुत ही दुखद खबर।" एक यूजर ने लिखा है, "ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति।"

 

 

बेटी मिस इंडिया रही 

डॉ. मृद्ला संपत गुजराती थिएटर के दिग्गज आर्टिस्ट बच्चू संपत की पत्नी थीं। उनकी बेटी स्वरूप अपने जमाने की दिग्गज मॉडल और एक्ट्रेस रही हैं। स्वरूप 1979 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था और इसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में भारत को रिप्रेजेंट किया था।स्वरूप ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ वरसेस्टर (University of Worcester) से PhD किया है। उन्होंने बतौर एक्ट्रेस 'नरम गरम' और 'नाखुदा' जैसी फिल्मों में काम किया है।

परेश की अपकमिंग फ़िल्में

बात परेश रावल की करें तो वे बॉलीवुड और गुजराती सिनेमा के दिग्गज एक्टर हैं। उन्होंने 240 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। पिछली बार उन्हें कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म 'शहजादा' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। परेश की अपकमिंग फिल्मों में 'ड्रीम गर्ल 2', सूरारई पोत्तरू की हिंदी रीमेक, 'द स्टोरीटेलर', 'आंख मिचोली' और 'हेरा फेरी 3' शामिल हैं।

और पढ़ें…

16 साल पहले का अश्लील Kiss मामला: कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी को लेकर सुनाया महत्वपूर्ण फैसला

जहां 3 दिन पड़ी रही थी एक्ट्रेस की लाश, वह घर 18 साल बाद भी ना बिक सका

अंबानी की पार्टी में पत्नी गौरी खान से लड़ते नजर आए शाहरुख खान; वायरल हुआ वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM