नो एंट्री के सीक्वल से कटा इस हीरो का पत्ता, बोनी कपूर ने बताया क्यों किया आउट

Published : Sep 03, 2025, 12:18 PM IST
boney kapoor officially confirmed diljit dosanjh exited from no entry 2

सार

फिल्म नो एंट्री 2 को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। इसके प्रोड्यूसर बोनी कपूर मूवी से जुड़ी अपडेट्स आए दिन शेयर करते रहते हैं। एक ताजा जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है फिल्म से एक हीरो का पत्ता कट गया है और मेकर्स नए एक्टर की तलाश में हैं। 

2005 में आई फिल्म नो एंट्री का सीक्वल बनने जा रहा है। सीक्वल से जुड़ी जानकारियां मेकर्स वक्त-वक्त पर शेयर करते रहते हैं। अब मूवी से जुड़ी एक धमाका करने वाली खबर सामने आई है। प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने बताया कि फिल्म से दिलजीत दोसांझ आउट हो गए हैं। उन्होंने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि दिलजीत के बिजी शेड्यूल और शूटिंग की डेट्स में प्रॉब्लम्स होने के कारण उनकी जगह किसी और को लेने की प्लानिंग की जा रही है।

फिल्म नो एंट्री 2 के बारे में

डायरेक्टर अनीज बज्मी की फिल्म नो एंट्री 2 को घोषणा काफी पहले की जा चुकी है। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने पूरी स्टार कास्ट के बारे में जानकारी रिवील नहीं की है। फिल्म के लीड हीरो वरुण धवन,अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ थे, लेकिन अब दिलजीत भी बाहर हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नो एंट्री 2 में तीन लीड हीरो होंगे और ये तीनों ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि मूवी में 10 हीरोइनों को कास्ट किया जाएगा। हालांकि, कास्टिंग अभी फाइनल नहीं हुई है। वहीं, दिलजीत को लेकर बोनी कपूर ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा- हां, हम अच्छे मूड में अलग हुए हैं क्योंकि उनसे शूटिंग डेट्स हमारी जरूरतों के हिसाब से नहीं मिल रही थीं। उम्मीद है कि हम जल्द ही साथ में एक पंजाबी फिल्म करेंगे।" बता दें कि दिलजीत फिलहाल 26 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपने ऑरा टूर में बिजी हैं।

ये भी पढ़ें... शक्ति कपूर के 8 लोटपोट करने वाले डायलॉग्स, जिन्हें सुनते ही छूट जाएगी हंसी

सलमान खान की फिल्म नो एंट्री के बारे में

सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म नो एंट्री 2005 में आई थी। राइटर-डायरेक्टर अनीज बज्मी की इस फिल्म को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था। इसमें अनिल कपूर, फरदीन खान, बिपाशा बसु, ईशा देओल, लारा दत्ता, सेलिना जेटली, बोमन ईरानी, नीता शेट्टी, परेश गणात्रा,रजाक खान, अंजन श्रीवास्तव लीड रोल में थे। इसमें समीरा रेड्डी कैमियो रोल में थी। बता दें कि ये तमिल फिल्म चार्ली चैपलिन (2002) का ऑफिशियल रीमेक थी। 20 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 74 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही है। ये 2005 की टॉप 10 सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन पर थी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पता चल गया कब आएगा सलमान खान का बैटल ऑफ गलवान से पहला लुक, 2026 में आएगी फिल्म
हेमा मालिनी को सताई धर्मेंद्र की याद, बर्थड एनिवर्सरी पर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- 'कोशिश कर रही हूं'