
Elli Avram Grandmother Death: एक्ट्रेस एली अवराम पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल उनकी दादी का निधन हो गया है। इस बात का खुलासा एली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर किया है। एली ने अपनी दादी की फोटोज शेयर कर बताया कि 31 अगस्त को उन्होंने आखिरी सांस ली। एली ने अपनी दादी के साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा।
एली ने लिखा, ‘भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। अपने दादा-दादी के साथ बड़ा होना मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं रहा है। इस दुनिया में मेरी दादी की जर्नी अब खत्म हो गई है। इस खबर को सुनकर मेरा दिल बुरी तरह टूट गया, लेकिन मुझे यह जानकर सुकून भी मिला कि अब वो पापो (दादा) से मिल गई होंगी। बचपन से लेकर अब तक उनके साथ बिताए गए खूबसूरत पलों को मैं बस याद कर सकती हूं। उनका डार्क ह्यूमर बहुत मजेदार था, और हमारी किचन की बातें हमेशा अंतहीन होती थीं। आप में से कई लोगों ने उन्हें मेरी इंस्टा स्टोरी पर देखा होगा। हालांकि, फिर डिमेंशिया की वजह से वो सब भूलने लगीं। गुड बॉय दादी मां। ओम शांति।’
ये भी पढ़ें..
ओटीटी पर जरूर देखें जिम्मी शेरगिल की ये 7 फिल्में, एक्शन-कॉमेडी का मिलेगा डबल डोज
एली अवराम मूल रूप से स्वीडन-ग्रीक एक्ट्रेस और मॉडल हैं। हालांकि, एली को साल 2013 में आए 'बिग बॉस 7' से अपने करियर में असली पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने टीवी रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 7' में भी हिस्सा लिया। वहीं इस बीच एली ने फिल्म 'मिकी वायरस' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद एली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 'उंगली', 'किस किसको प्यार करूं', 'वन नाइट स्टैंड', 'गुडबॉय', 'नाम शबाना', 'पोस्टर बॉयज' जैसी फिल्मों में काम किया। एली को आखिरी बार फिल्म कॉन्ज्यूरिंग कन्नप्पन में देखा गया था। वहीं अभी तक उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।