- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ओटीटी पर जरूर देखें जिम्मी शेरगिल की ये 7 फिल्में, एक्शन-कॉमेडी का मिलेगा डबल डोज
ओटीटी पर जरूर देखें जिम्मी शेरगिल की ये 7 फिल्में, एक्शन-कॉमेडी का मिलेगा डबल डोज
Jimmy Shergill Movies on OTT: जिमी शेरगिल की एक्टिंग के सभी दीवाने हैं। ऐसे में आइए जिम्मी शेरगिल की बेहतरीन 7 फिल्में के बारे में जानते हैं, जिनका आप ओटीटी पर लुफ्त उठा सकते हैं।

यहां
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म 'यहां' में जिमी ने कैप्टन अमन का किरदार निभाया था। इस फिल्म में जिमी के साथ-साथ मनीषा लांबा भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
चरस
साल 2004 में रिलीज हुई क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'चरस' में जिमी शेरगिल के साथ इरफान, उदय चोपड़ा, नम्रता शिरोडकर और ऋशिता भट्ट भी लीड रोल में थे। इस फिल्म का आप प्राइम वीडियो पर लुफ्त उठा सकते हैं।
माचिस
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'माचिस' में जिमी शेरगिल लीड रोल में नजर आए थे। जिमी के साथ-साथ इस फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह, ओम पुरी, तब्बू भी हैं। इस फिल्म में जिमी ने जयमाल का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीत लिया था। आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
हासिल
साल 2003 में रिलीज फिल्म 'हासिल' में जिमी शेरगिल और ऋशिता भट्ट नजर आए थे। यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
कॉलर बम
2021 में रिलीज हुई फिल्म 'कॉलर बम' में जिमी शेरगिल एक अहम रोल में दिखाई दिए थे। इस फिल्म की कहानी स्कूली बच्चों से जुड़े एक कॉलर बम से संबंधित होती है। इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
योर ऑनर
2020 में आया वेब शो 'योर ऑनर' में जिमी शेरगिल ने एक वकील की भूमिका निभाई थी। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं।
सिकंदर का मुकद्दर
फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' 2024 में रिलीज हुई थी। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में जिम्मी शेरगिल के साथ-साथ तमन्ना भाटिया और अविनाश तिवारी लीड रोल में नजर आए थे। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।