सनी देओल की मोस्ट अवेटेड मल्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 का गाना घर कब आओगे.. शुक्रवार को रिलीज हुआ। हालांकि, गाने का सिर्फ ऑडियो ही रिलीज किया गया, जिससे फैन्स को थोड़ी निराशा हुई। बता दें कि डायरेक्टर अनुराग सिंह की ये मूवी 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।
साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 को देखने के लिए लोग बेताब है। इसी बीच मेकर्स ने फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए मूवी का सबसे फेमस गाना घर कब आओगे… रिलीज किया। बता दें कि गाना ऑडियो फॉर्म में रिलीज किया गया है।
25
10.34 मिनट का है गाना घर कब आओगे
10.34 मिनट का गाना घर कब आओगे.. को अनु मलिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसे सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा ने मिलकर गाया है। गाने के बोल पूरी तरह से अलग हैं और म्यूजिक में भी बदलाव किया गया है।
घर कब आओगे.. गाने का नया वर्जन शानदार है। हालांकि, ओरिजनल गाने संदेशे आते हैं… के सामने थोड़ा फीका लग रहा है। इस गाने में हाई पिच और इमोशन की भरमार थी, लेकिन नए गाने को सॉफ्ट वर्जन पेश किया गया है। ये भी इमोशनल है लेकिन ऑरिजिनल सॉन्ग जैसा नहीं है।
45
घर कब आओगे..पर रिएक्शन
बॉर्डर 2 के गाने घर कब आओगे.. सोशल मीडिया पर तेजी से बायल हो रहा है। लोग इसपर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। गाना सुनने के बाद ज्यादातर सोनू निगम की आवाज की तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा- सोनू निगम की आवाज सुनते ही भावुक हो जाते हैं, वो एक हीरो हैं। एक ने लिखा- साल का सबसे इमोशनल और मास्टरपीस गाना। बहुत सुंदर है और इसका अंदाज बहुत अच्छा है। हालांकि, कुछ को गाना पसंद नहीं आया। उनका कहना है कि पुराना वाला ही सही था। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
55
फिल्म बॉर्डर 2 के बारे में
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की फिल्म बॉर्डर 2 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके प्रोड्यूसर जेपी दत्ता, भूषण कुमार और किशन कुमार है। इसकी कहानी निधि दत्ता ने लिखी है। 250 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म 1997 में आई बॉर्डर का सीक्वल है। फिल्म में मोना सिंह, सोनम बाजिवा, आन्या सिंह और मेधा राणा लीड एक्ट्रेस हैं। नीचे देखें गाना…