ऋतिक रोशन के भाई की शादी की Inside Photos, कहीं खुद किया डांस, कहीं दूल्हे संग नाचे

Published : Jan 02, 2026, 03:32 PM IST

ऋतिक रोशन चचेरे भाई ईशान रोशन की शादी की यादों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर एक्टर अब इस शादी की कुछ इनसाइड तस्वीरें शेयर की हैं और ईशान के लिए इमोशनल मैसेज भी लिखा है। तस्वीरें और मैसेज आप नीचे स्लाइड्स में देख सकते हैं...

PREV
15
भाई के नाम ऋतिक रोशन का भावुक पैगाम

ऋतिक रोशन ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "डियर ईशु जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी खून और परिवार से बढ़कर है। तुम एक दुर्लभ और असाधारण शख्स हो, जो मेरी जिंदगी और परिवार के हर सदस्य की लाइफ में जितना तुम सोचते हो, उससे कहीं ज्यादा तरीकों और जितने तरीकों से हम तुम्हारा परिवार सोच-समझकर बता सकते हैं, उससे भी कहीं ज्यादा तरीकों से खुशियां लाते हो।"

25
ऋतिक रोशन ने की भाई ईशान की तारीफ़

ऋतिक ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "बीते कुछ सालों में मैंने तुम्हे कमिटेड, पैशनेट फिल्ममेकर बनते देखा है। मैं तुम्हारी चुप्पी में ताकत, तुम्हारी नरमी में शक्ति और सूरज के नीचे अपनी जगह बनाने की तुम्हारी लगातार कोशिश से प्रेरित होता हूं। ईशु तुम अंदर से बहुत बड़े हो। अपनी ताकत से डरो मत। इसे आज़ाद करो। तुम मेरे सबसे अच्छे भाई और पार्टनर हो।"

35
नए सफ़र को लेकर ऋतिक रोशन ने दी भाई को बधाई

ऋतिक लिखते हैं, "आज जब तुम और ऐश्वर्या पति-पत्नी के रूप में नए सफ़र की शुरुआत कर रहे हो तो मैं चाहता हूं कि तुम निजी दुनिया में भी उतनी ही कामयाबी हासिल करो, जितनी तुम अपने काम की दुनिया में करते हो। याद रखना दोनों संसार उतने ही संतोषजनक हैं और दोनों ही दुनिया में अपने-अपने खास और कभी-कभी अजीब तरह की शैली की जरूरत होती है। मुझे यकीन है कि ये सीखने में मजा आएगा। बधाई हो भाई और परिवार में स्वागत है ऐशु (ऐश्वर्या)। तुम अंदर से भी उतनी ही खूबसूरत हो, जितनी बाहर से हो। मुझे बेसब्री से तुम्हे और जानने का इंतजार है। लव यू गाइज।"

45
कौन हैं ईशान रोशन और कब-किससे हुई उनकी शादी?

ईशान रोशन ऋतिक रोशन के चचेरे भाई हैं। वे फिल्ममेकर राकेश रोशन के भाई म्यूजिशियन राजेश रोशन के बेटे हैं। ईशान की शादी 23 दिसंबर 2025 को मुंबई में हुई। उनकी पत्नी ऐश्वर्या सिंह पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं।

55
ईशान की शादी की इनसाइड तस्वीरों में क्या-क्या

ऋतिक रोशन ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें कहीं वे ईशान के साथ नाच रहे हैं तो कहीं खुद ईशान को डांस करते देखा जा सकता है। दुल्हन ऐश्वर्या की ग्रैंड एंट्री भी इन तस्वीरों में देखी जा सकती है। कुछ फोटोज में ऋतिक और उनका पूरा रोशन परिवार तस्वीरों के लिए पोज दे रहा है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories