धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' रिलीज हो गई है और इसे बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर शुरुआत मिली है। 'धुरंधर' की सुनामी के बीच इस फिल्म ने इतना कलेक्शन किया है कि धर्मेंद्र की पिछली 5 में से 4 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श की X पोस्ट के मुताबिक़, श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी वॉर ड्रामा 'इक्कीस' ने पहले दिन लगभग 7.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। परमवीर चक्र से सम्मानित सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की इस बायोपिक में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं, जबकि धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया जैसे कलाकार भी इसमें दिखाई दे रहे हैं। अब जानिए 'इक्कीस' से पहले आईं धर्मेंद्र की 5 फिल्मों का पहले दिन का हाल...
डायरेक्टर फरोग सिद्दीकी की यह एक्शन ड्रामा फिल्म कब आई और कब चली गई, किसी कोई पता ही नहीं चला। ना इस फिल्म के कमाई के आंकड़े उपलब्ध हैं और ना ही इसके रिव्यू उपलब्ध हैं। फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा राज बब्बर, फराह नाज़, अभिषेक कपूर, मोहन जोशी और राकेश बेदी जैसे कलाकार दिखाई दिए थे।
36
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
कब रिलीज हुई थी फिल्म : 9 फ़रवरी 2024
अमित जोशी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल में थे। फिल्म में धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया और राकेश बेदी जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे। इस सेमी हिट फिल्म ने पहले दिन 7.02 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि इसका लाइफटाइम कलेक्शन 80.88 करोड़ रुपए रहा था।
यह रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के लीड रोल वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन करन जौहर ने किया है। इस हिट फिल्म ने पहले दिन 11.10 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि इसका लाइफटाइम कलेक्शन 153.60 करोड़ रुपए रहा था।
56
खली बली
कब रिलीज हुई थी फिल्म : 16 सितम्बर 2022
मनोज शर्मा के निर्देशन में बनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा रजनीश दुग्गल, कायनात अरोड़ा, विजय राज, राजपाल यादव और असरानी जैसे कलाकारों ने काम किया था। फिल्म इतनी बड़ी डिजास्टर रही थी कि टोटल बमुश्किल 10 हजार रुपए कमा पाई थी।
66
जोरा : द सेकंड चैप्टर
कब रिलीज हुई थी फिल्म :6 मार्च 2020
यह पंजाबी भाषा की एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अमरदीप सिंह गिल ने किया था। फिल्म में दीप सिद्धू, सिंगा, जपजी खैरा और माही गिल जैसे कलाकारों के साथ धर्मेंद्र की भी अहम् भूमिका थी। इस डिजास्टर फिल्म ने पहले दिन 10 लाख रुपए कमाए थे और लाइफटाइम यह फिल्म सिर्फ 1.1 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई थी।