Ikkis: Dharmendra की पिछली 5 फिल्मों की पहले दिन की कमाई, दो कब आईं कब गईं पता ही ना चला

Published : Jan 02, 2026, 12:54 PM IST

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' रिलीज हो गई है और इसे बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बेहतर शुरुआत मिली है। 'धुरंधर' की सुनामी के बीच इस फिल्म ने इतना कलेक्शन किया है कि धर्मेंद्र की पिछली 5 में से 4 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

PREV
16
'इक्कीस' ने पहले दिन कितनी कमाई की?

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श की X पोस्ट के मुताबिक़, श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी वॉर ड्रामा 'इक्कीस' ने पहले दिन लगभग 7.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। परमवीर चक्र से सम्मानित सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की इस बायोपिक में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं, जबकि धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत और सिमर भाटिया जैसे कलाकार भी इसमें दिखाई दे रहे हैं। अब जानिए 'इक्कीस' से पहले आईं धर्मेंद्र की 5 फिल्मों का पहले दिन का हाल...

यह भी पढ़ें : Dhurandhar Box office: लगातार 4 हफ्ते 100 CR+ की कमाई, अब 'धुरंधर' के निशाने पर यह बड़ा रिकॉर्ड

26
देश के गद्दार

कब रिलीज हुई थी फिल्म : 3 मई 2024

डायरेक्टर फरोग सिद्दीकी की यह एक्शन ड्रामा फिल्म कब आई और कब चली गई, किसी कोई पता ही नहीं चला। ना इस फिल्म के कमाई के आंकड़े उपलब्ध हैं और ना ही इसके रिव्यू उपलब्ध हैं। फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा राज बब्बर, फराह नाज़, अभिषेक कपूर, मोहन जोशी और राकेश बेदी जैसे कलाकार दिखाई दिए थे।

36
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया

कब रिलीज हुई थी फिल्म : 9 फ़रवरी 2024

अमित जोशी के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल में थे। फिल्म में धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया और राकेश बेदी जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे। इस सेमी हिट फिल्म ने पहले दिन 7.02 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि इसका लाइफटाइम कलेक्शन 80.88 करोड़ रुपए रहा था।

यह भी पढ़ें : Happy New Year 2026: जनवरी से दिसंबर तक, जानिए कब कौन-सी फिल्म होगी रिलीज?

46
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

कब रिलीज हुई थी फिल्म : 28 जुलाई 2023

यह रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के लीड रोल वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन करन जौहर ने किया है। इस हिट फिल्म ने पहले दिन 11.10 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि इसका लाइफटाइम कलेक्शन 153.60 करोड़ रुपए रहा था।

56
खली बली

कब रिलीज हुई थी फिल्म : 16 सितम्बर 2022

मनोज शर्मा के निर्देशन में बनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा रजनीश दुग्गल, कायनात अरोड़ा, विजय राज, राजपाल यादव और असरानी जैसे कलाकारों ने काम किया था। फिल्म इतनी बड़ी डिजास्टर रही थी कि टोटल बमुश्किल 10 हजार रुपए कमा पाई थी।

66
जोरा : द सेकंड चैप्टर

कब रिलीज हुई थी फिल्म :6 मार्च 2020

यह पंजाबी भाषा की एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अमरदीप सिंह गिल ने किया था। फिल्म में  दीप सिद्धू, सिंगा, जपजी खैरा और माही गिल जैसे कलाकारों के साथ धर्मेंद्र की भी अहम् भूमिका थी। इस डिजास्टर फिल्म ने पहले दिन 10 लाख रुपए कमाए थे और लाइफटाइम यह फिल्म सिर्फ 1.1 करोड़ रुपए की कमाई कर पाई थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories