वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस नए साल 2026 के पहले दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर श्रीराम राघवन की इस फिल्म में अगस्त्य नंदा लीड रोल प्ले कर रहे हैं। ये एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसके पहले दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है।
मोस्ट अवेटेड वॉर ड्रामा फिल्म इक्कीस नए साल 2026 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को सिनेमाघरो में रिलीज हुई। फिल्म को रिलीज के साथ ही दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर मूवी उतना कमाल नहीं दिखा पाई।
26
फिल्म इक्कीस की पहले दिन की कमाई
डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस के पहले दिन का कलेक्शन का आंकड़ा रिवील हो गया है। sacnilk.com की मानें तो मूवी ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 5.53 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट्स द्वारा लगाए गए अनुमान से फिल्म से ज्यादा कमाई की।
आपको बता दें कि फिल्म इक्कीस एक वॉर ड्रामा फिल्म है। ये फिल्म सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की लाइफ पर बेस्ड है। ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान बसंतर की लड़ाई पर बनी है, जिसमें महज 21 साल के अरुण शहीद हो गए थे।
46
अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म इक्कीस
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म है इक्कीस। इसमें उन्होंने अरुण खेत्रपाल का रोल प्ले किया है। फिल्म में उनके काम की जबरदस्त तारीफ भी हो रही है। बता दें कि इससे पहले अगस्त्य फिल्म द आर्चीज में नजर आए थे। ये मूवी ओटीटी पर रिलीज हुई थी।
56
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस
सुपरस्टार धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था। फिल्म इक्कीस उनके करियर की आखिरी फिल्म थी। इसमें उन्होंने लीड हीरो अगस्त्य नंदा के पिता का रोल प्ले किया है। धर्मेंद्र को आखिरी बार स्क्रीन पर देखकर दर्शक काफी भावुक हो गए।
66
फिल्म इक्कीस का बजट
फिल्म इक्किस का फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और दिनेश विजान और बिन्नी पड्डा इसके प्रोड्यूसर है। ये फिल्म पहले 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर इसे 1 जनवरी 2026 को रिलीज किया गया। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का बजट 200 करोड़ है।