स्पाय एक्शन ड्रामा 'धुरंधर' ने चौथे हफ्ते की कमाई में भी रिकॉर्ड बना लिया है। यह लगातार चार हफ्ते 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली देश की पहली फिल्म बन गई है,। जानिए 'धुरंधर' ने 28वें दिन कितनी कमाई की, कितना रहा चौथे हफ्ते का कलेक्शन...
रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' ने लगातार 28वें दिन भी डबल डिजिट में कमाई का रिवाज़ जारी रखा। यह पहली इंडियन फिल्म है, जिसने 28 दिन तक दो अंकों में कमाई की। 1 जनवरी को नए साल की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला और इसने लगभग 15.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर डाला।
25
'धुरंधर' का चौथे हफ्ते का कुल कलेक्शन कितना हुआ?
अगर चौथे हफ्ते की बात करें तो इस फिल्म का कलेक्शन लगभग 113.85 करोड़ रुपए हुआ। फिल्म ने चौथे शुक्रवार से लेकर चौथे गुरुवार तक कुछ ऐसी कमाई की:-
चौथा शुक्रवार (26 दिसंबर): 16.70 करोड़ रुपए
चौथा शनिवार (27 दिसंबर): 20.90 करोड़ रुपए
चौथा रविवार (28 दिसंबर): 24.30 करोड़ रुपए
चौथा सोमवार (29 दिसंबर): 11.20 करोड़ रुपए
चौथा मंगलवार (30 दिसंबर): 12.60 करोड़ रुपए
चौथा बुधवार (31 दिसंबर): 12.40 करोड़ रुपए
चौथा गुरुवार (1 जनवरी): 15.75 करोड़ रुपए (एस्टीमेटेड)
5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई 'धुरंधर' चार हफ़्तों से लगातार हर हफ्ते 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही है। फिल्म का चारों हफ़्तों का कलेक्शन इस प्रकार हुआ...
'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर अगला टार्गेट भारत में 800 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े को पार करना है। अभी तक देश की सिर्फ तीन फ़िल्में 'पुष्पा 2 : द रूल', 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' और 'केजीएफ चैप्टर 2' इस आंकड़े को पार कर पाई हैं। भारत में इनका नेट कलेक्शन क्रमशः 1234.1 करोड़ रुपए, 1030.42 करोड़ रुपए और 859.7 करोड़ रुपए रहा था। अगर हिंदी बेल्ट की बात करें तो सिर्फ 'पुष्पा 2' के हिंदी वर्जन ने इस आंकड़े को पार किया, जिसकी कमाई 830.10 करोड़ रुपए रही। 'धुरंधर' 800 करोड़+ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनेगी।
55
'धुरंधर' ने दुनियाभर में कितनी कमाई की?
अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' ने अभी तक 1159 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। माना जा रहा है कि पांचवें हफ्ते में यह फिल्म दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े को पार कर जाएगी। लगभग 225 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, राकेश बेदी और सारा अर्जुन की भी अहम् भूमिका है।