बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई : 50 लाख रुपए
इस कॉमेडी ड्रामा का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। फिल्म में दिविता जुनेजा, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर, प्रीति कमानी, मेघना मलिक, जावेद खान अमरोही और राहुल देव जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण रोल निभाए हैं। ट्यूलिप एंटरटेनमेंट, दिविसा एंटरटेनमेंट, मेरी गो राउंड स्टूडियोज और क्रिएटिव स्ट्रोक्स ग्रुप ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।