साउथ एक्ट्रेस के साथ एक्स बॉयफ्रेंड ने की बुरी तरह मारपीट, वायरल हुई तस्वीरें

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ex Boyfriend badly assaulted actress Anicka Vikhraman । साउथ एक्ट्रेस अनिका विक्रमन  ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर शारीरिक शोषण और  मारपीट का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी गंभीर चोटों की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं।

 

Rupesh Sahu | Published : Mar 6, 2023 10:07 AM IST / Updated: Mar 06 2023, 03:52 PM IST
17
एक्स बॉयफ्रेंड ने की मारपीट

अनिका विक्रमन का दावा है किअनूप पिल्लई नाम के  एक्स बॉयफ्रेंड ने उनके साथ मारपीट की है । सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए एक नोट के मुताबिक, अनिका ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है।

27
फेसबुक पर बयां किया दर्द

अनिका ने अपने फेसबुक हैंडल पर अनूप पिल्लई के साथ अपने रिश्ते और उसके द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के बारे में बहुत डिटेल नोट लिखा है। अनिका ने बताया कि  अनूप पिल्लई  नाम का ये शख्स  वर्षों से उसे  मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में एक्ट्रेस ने कहा, 'जब उसने मुझे दूसरी बार परेशान किया तो मैंने बैंगलोर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

37
कई बार कर चुका है मारपीट

 इससे पहले उसने मुझे चेन्नई में पीटा था, उस दिन बहुत रोया और मुझसे इस घटना को भूल जाने की रिक्वेस्ट की थी। मैं बेवकूफ थी.', जो मैंने उसे माफ कर दिया, इसके बाद जब दूसरी बार उसने मारपीट की तो मैंने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उसने पुलिसवालों को मैनेज कर लिया था। 

47
अनिका विक्रमन की फेसबुक पोस्ट

अनिका विक्रमन ने फेसबुक पर लंबा पोस्ट लिखते हुए तस्वीरें पोस्ट कीं, उन्होंने लिखा, "मैं अनूप पिल्लई नाम के शख्स से प्यार करती थी। उसने पिछले कुछ सालों से मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है। यह सब करने के बाद वह मुझे डरा रहा है।  मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह मेरे साथ ऐसा करेगा। पहली बार जब उसने मुझे चेन्नई में पीटा, तो वह मेरे पैरों पर गिरकर माफी मांगी थी । दूसरी बार मैंने बेंगलुरु में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसने मुझे पीटा ।

57
एक्ट्रेस का नहीं छोड़ा पीछा

इसका कोई फायदा नहीं हुआ। क्योंकि उसने पुलिस को मैनेज कर लिया था। इसके बाद उसका हौंसला और बढ़ता गया, पिछले कुछ सालों में उसने मुझे कई बार धोखा दिया । इसमें कोई शक नहीं कि हम दोस्त थे, पर उसकी हरकतें देखते हुए मैंने उसे छोड़ने का फैसला किया। लेकिन वह आदमी मुझे छोड़ने के लिए तैयार नहीं था।  उसने मेरा फोन तोड़ दिया। इसलिए मैं किसी को कुछ बता भी नहीं सकती थी।  वह मेरे सभी व्हाट्सएप मैसेज को पढ़ता था, मेरी जानकारी के बगैर वह अपने लैपटॉप से व्हाट्सअप मैसेज देख लेता था। 

67
गंभीर चोटों के दिखाए निशान

5 मार्च को, एक्ट्रेस ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनूप के द्वारा की गई मारपीट के बारे में खुलासा किया है।  एक्ट्रेस ने चोट के बाद अपने गहरे घावों और निशान को दिखाते हुए कई तस्वीरें  पोस्ट की हैं । उन्होंने आगे कहा, "इस घटना को शेयर करने के बाद उनहें  धमकी भरे कॉल आ रहे हैं । 

77
अनिका का वर्क फ्रंट

अनिका एक उभरती हुई तमिल और मलयालम एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिल्म 'के' में महिला प्रधान किरदार निभाया था।  अनिका अगली फिल्म 'एंगा पट्टन पार्थिया' में दिखाई देंगी ।

ये भी पढ़ें - 

83 साल पहले इस फिल्म में फर्स्ट टाइम खेली गई थी होली, लेकिन 1 वजह से नहीं देखने मिला था रंग-गुलाल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos