Celeb's Controversy : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद दीपिका पादुकोण सहित इतनी एक्ट्रेस आई शक के घेरे में, तीन एजेंसी कर रहीं जांच

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sushant Singh Rajput Death Anniversary : सुशांत सिंह राजपूत की मौत को तीन साल पूरे हो गए हैं। 14 जून 2020 को वे अपने फ्लैट में फांसी के फंदे में लटके मिले थे । उनकी मौत की जांच की आंच कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी तक पहुंची थी।

Rupesh Sahu | Published : Jun 14, 2023 6:35 AM IST / Updated: Jun 14 2023, 12:18 PM IST
112
सुशांत की फैमिली ने सुसाइड को नहीं किया एक्सेप्ट

सुशांत की फैमिली कभी इस बात को एक्सेप्ट नहीं कर पाई की उनका खुशमिज़ाज बेटा कभी खुदकुशी जैसा कदम उठा सकता है। भले ही एम्स अस्पताल मैनेजमेंट ने सुसाइड को कंफर्म कर दिया था, लेकिन सुशांत के पिता केके सिंह और फैमिली SSR की मौत की हर एंगल से जांच के लिए अड़ी रही ।

212
सुशांत की मौत ने बॉलीवुड का काला सच किया उजागर

सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड भी दो धड़ों में बंट गया था । नेपोटिज़्म के खिलाफ कंगना रनौत समेत कई सेलेब्रिटी ने खुलकर मोर्चा खोल दिया था । मुंबई पुलिस ने इसे सीधा सुसाइड का मामला बताया था। हालांकि पॉलिटिकल प्रेशर बढ़ने के बाद ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था। जांच में जब ड्रग्स एंगल सामने आया तो इसमें NCB की एंट्री हो गई थी ।

312
सुशांत के पिता केके सिंह ने लगाए थे गंभीर आरोप

सुशांत के पिता के बाद उनके दामाद आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह ने सुशांत मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी । इसके बाद 29 जुलाई 2020 को केके सिंह ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और छह अन्य लोगों के खिलाफ खुदुकुशी के लिए उकसाने सहित कई धाराओं में पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी ।

412
बिहार- महाराष्ट्र पुलिस आई आमने- सामने

इस मामले को लेकर पटना और महाराष्ट्र पुलिस आमने सामने आ गई थी । मुंबई पुलिस इसे सुसाइड केस बता चुकी थी, वहीं पटना पुलिस अपने तरीके से मामले की तफ्तीश करना चाह रही थी। बता दें कि पुलिस की पड़ताल शुरू होने से पहले 18 जून को रिया चक्रवर्ती ने मुंबई के बांद्रा थाने में बयान दर्ज कराया था। इससे पहले ही रिया ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दी थीं । इन तमाम मामलों की पटना पुलिस जांच करना चाहती थी ।

512
सीबीआई को सुपुर्द किया गया केस

दो राज्यों की पुलिस के विवाद होने के बाद 04 जुलाई 2020 को केके सिंह ने सीबीआई जांच की मांग बिहार सरकार से की थी, इस पर सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र की मोदी सरकार से सुशांत की मौत जांच सीबीआई से करने के सिफारिश कर दी । वहीं रिया चक्रवर्ती पर भी आरोपों की फेहरिश्त लंबी हो चुकी थी। इसके बाद रिया चक्रवर्ती ने भी 16 जुलाई 2020 को होम मिनिस्टर अमित शाह से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर दी थी

612
सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई मुहर

बिहार की नीतीश सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की केंद्र से सिफारिश की थी । इसके बीजेपी नेता और एडवोकेट अजय कुमार अग्रवाल सहित मुंबई के लॉ स्टूडेंट ने जनहित याचिकाएं दायर करकेे ये मामला सीबीआई को सौंपने की मांग की थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने अलग अलग पिटीशन को कंपाइल करते हुए इस मामले को सीबीआई को सुपुर्द करने का फैसला सुनाया था । केंद्र की मोदी सरकार ने 05 अगस्त 2020 को मामला सीबीआई को सौंप दिया था ।

712
सीबीआई, ईडी और एनसीबी ने शुरू की जांच

इस केस में जांच के साथ ही कई पर्तों का खुलासा हुआ । सुशांत की फैमिली ने रिया चक्रवर्ती पर 15 करोड़ की हेराफेरी का आरोप लगाया है। जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े केसों की सीबीआई, एनसीबी और ईडी डिफरेंट ने एंगल से जांच शुरु कर दी। बता दें कि  30 जुलाई को ये मामला प्रवर्तन निदेशालय ( ED) तक पहुंचा। ईडी की जांच में रिया च्रक्रवर्ती का कनेक्शन ड्रग डीलर से होना पाया गया । इसके बाद इस केस में एनसीबी की भी एंट्री हो गई थी।

812
रिया च्रक्रवर्ती सहित कई लोगों को किया गिरफ्तार

रिया च्रक्रवर्ती उनके भाई शौविक चक्रवर्ती रिया के मैनेजर और सुशांत के पूर्व हाउस मैनेजर से भी जांच एजेसिंयों ने पूछताछ की। एनसीबी ने 04 सितंबर 2020 को एक्ट्रेस रिया, शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की थी । वहीं ड्रग्स रैकेट में भी एनसीबी ने सेलेब्रिटी मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला, बिजनेसमैन करण सजनी एक अन्य आरोपी जगताप सिंह आनंद सहित कई और लोगों को भी हिरासत में लिया था ।

912
फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के इस्तेमाल का हुआ खुलासा

सुशांत की मौत के ये बात साफ हो चुकी थी कि बॉलीवुड में ड्रग्स का धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। इन खबरों ने पूरी इंडस्ट्री में कोहराम मचा दिया । कई सेलेब्रिटी जांच की जद में आ गई थीं । 

1012
दीपिका पादुकोण सहित कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी आई जांच के घेरे में

इस केस की जांच में ड्रग डीलर से संबंधों का खुलासा होने पर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह  से पूछताछ की गई थीं। वही एनसीबी ने अर्जुन रामपाल के घर पर भी छापेमारी की थी ।

1112
रिया शौविक चक्रवर्ती कोमिली ज़मानत

एक महीने जेल में रहने के रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती कोे अलग- अलग समय पर हाईकोर्ट से ज़मानत मंजूर हो गई थी । ईडी को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के कोई सबूत नहीं मिले हैं।  तकरीबन एक महीने जेल में रहने के रिया चक्रवर्ती  के बेल मिल गई थी । वहीं उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को  तकरीबन 3 महीने बाद  ज़मानत मिली  थी । 

1212
सुशांत सिंह सुसाइड केस मामले की जांच जारी

 वहीं एम्स के पैनल ने ये कंफर्म किया है कि सुशांत की मौत सुसाइड ही थी, इसमें मर्डर का कोई एंगल नहीं है। हालांकि, एजेसिंयों की जांच अभी जारी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos