करण-दृशा आचार्य की रोका सेरेमनी में सनी, बॉबी, अभय देओल इस अंदाज़ में आए नज़र, देखें तस्वीरें और वीडियो

Published : Jun 12, 2023, 10:32 PM ISTUpdated : Jun 12, 2023, 10:51 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Karan Deol Wedding : सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं । इस मौके पर देओल हाउस दुल्हन की तरह सजाया गया ।  12 जून को करण और दृशा आचार्य की रोका सेरेमनी  से मैरिज फंक्शन की ऑफीशियल शुरुआत हो गई है।

PREV
16

बेटे करण देओल की रोका सेरेमनी के लिए सनी देओल ने मेहमानों की आगवानी की । वहीं बॉबी और अभय देओल ने भाई के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सपोर्ट किया ।  

26

करण देओल के चाचा बॉबी देओल भी इनवाइट गेस्ट को अटेंड करते हुए दिखे । 

 

36

करण देओल की रोका सेरेमनी में पालोमा ढिल्लन ठकेरिया ( Paloma dhillon thakeria) ने स्टनिंग अंदाज़ में शिरकत की । बता दें कि पलोमा मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन की बेटी हैं, जो सनी देओल के बेटे राजवीर संग रुपहले पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं।

46

देओल परिवार की खुशियों में शामिल होने के लिए करीबियों के साथ कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी शामिल हुए ।

56

रोका सेरेमनी के लिए सनी देओल का के घर को फूलों और रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है।  

 

66

 देओल परिवार में खुशियों का डबल डोज है। दरअसल सनी देओल और अमीषा पटेल स्टार गदर 2 रिलींज़ के लिए तैयार है। इस बीच करण देओल की शादी ने खुशियों में चार चांद लगा दिए हैं।  
ये भी पढ़ें- 

शाहरुख खान ने 'जवान' के लिए शेयर कई अपडेट, Ask SRK में कहा- देखने जा रहा हूं

Read more Photos on

Recommended Stories