क्या काम करते हैं सेलिना जेटली के पति पीटर हाग, कितनी संपत्ति के हैं मालिक?

Published : Nov 25, 2025, 07:55 PM IST
celina jaitly husband peter haag net worth

सार

सालों से बॉलीवुड से गायब सेलिना जेटली अचानक लाइमलाइट में आ गई है। दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अपने पति पीटर हाग पर घरेलू हिंसा, मारपीट और शोषण का आरोप लगाते हुए केस फाइल किया। आखिर कौन है और क्या करते हैं सेलिना के पति, आइए जानते हैं। 

पीटर हाग और सेलिना जेटली की पहली मुलाकात दुबई में एक इंडियन फैशन ब्रांड के प्रोग्राम में हुई थी। एक पुराने इंटरव्यू में सेलिना ने बताया था कि जब उन्होंने पहली बार पीटर को देखा तो उन्हें एक-दूसरे के लिए अपनापन सा महसूस हुआ था। उन्होंने बताया कि बातचीत से पहले ही उन्होंने उनमें कुछ पहचान लिया था। फिर कपल ने 23 जुलाई 2011 को ऑस्ट्रिया में शादी की। 2012 में वे जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने। बता दें कि उनके 3 बेटे हैं। ताजा जानकारी की मानें तो सेलिना ने अब पीटर पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं और कोर्ट में केस फाइल कर तलाक की मांग भी की है।

कौन है पीटर हाग और कितनी है उनकी संपत्ति

पीटर हाग एक ऑस्ट्रियाई होटल बिजनेसमैन, एंटरप्रेन्योर और ब्रांड स्ट्रैटेजिस्ट हैं, जिनका करियर दुबई और सिंगापुर में हॉस्पिटैलिटी ग्रुप का नेतृत्व करने में बीता है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2011 में सेलिना जेटली से शादी करने से पहले, उन्होंने दुबई के एमार हॉस्पिटैलिटी ग्रुप सहित कई मेजर चैन्स में मार्केंटिग और मैनेजमेंट का काम किया था। बात पीटर की संपत्ति की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो करीब 200 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। अब खबर है कि सेलिना ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। खबर है कि सेलिना ने अंधेरी, मुंबई स्थित कोर्ट में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो लंबे समय से इमोशनल, फिजिकल और वर्बल अब्यूज झेल रही हैं। सेलिना ने इनकम और प्रॉपर्टी के नुकसान के मुआवजे के साथ-साथ 50 करोड़ का हर्जाना भी पति से मांगा है।

ये भी पढ़ें... सेलिना जेटली ने पति से मांगा तलाक! कोर्ट में अर्जी देकर लगाए ये गंभीर आरोप

सेलिना जेटली के बारे में

सेलिना जेटली बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने 2003 में आई थ्रिलर फिल्म जानशीन से डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म डिजास्टर रही थी। इसमें उनके हीरो फरदीन खान थे। इसके बाद वे नो एंट्री (2005), सिलसिला (2005), जिंदा (2006), अपना सपना मनी मनी (2006), हे बेबी (2007) गोलमाल रिटर्न्स (2008), के कंपनी (2008) और थैंक यू (2011) जैसी फिल्मों में नजर आईं। सेलिना अपने दम पर कोई भी फिल्म हिट नहीं करा पाई और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को छोड़कर घर बसा लिया। वे आखिरी बार 2011 में आई कन्नड़ फिल्म श्रीमति में नजर आईं थी।

ये भी पढ़ें... Mastiii 4 vs 120 Bahadur Day 4: मंडे टेस्ट में कौन पास कौन फेल, कितनी हुई कमाई?

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?
Dhurandhar Review: खतरनाक एक्शन-थ्रिलर से भरी रणवीर सिंह की फिल्म, क्लाइमैक्स धांसू