एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। उन्होंने पति पर इमोशनल, फिजिकल और सेक्सुअल अब्यूज का आरोप लगाया है। सेलिना ने 10 लाख महीने मेंटेनेंस और 50 करोड़ मुआवजे की मांग की है।
एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने महाराष्ट्र, मुंबई की अंधेरी कोर्ट में अपने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। सेलिना का कहना है कि वो लंबे समय से इमोशनल, फिजिकल, सेक्सुअल और वर्बल अब्यूज झेलती रही हैं। यह आवेदन 24 नवंबर को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एस. सी. ताड्ये के सामने पेश हुआ, जिन्होंने हाग को नोटिस जारी किया है और मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को तय कर दी।
सेलिना जेटली ने पति से मांगे मुआवजा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेलिना के वकील ने कोर्ट में पति पीटर पर आरोप लगाते हुए कहा, 'सलीना उनके हाथों लगातार घरेलू हिंसा का शिकार रही हैं।' सेलिना का कहना है कि शादी के बाद उनके पति ने उन्हें काम करने से रोक दिया था। ऐसे में सेलिना ने पीटर से 10 लाख रुपए महीने मेंटेनेंस के तौर पर देने और 50 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा है।इसके साथ हीउन्होंने पति पीटर हाग को मुंबई स्थित अपने घर में आने से रोकने की भी अपील की है। वहीं सेलिना ने अपने तीनों बच्चों की कस्टडी की मांग भी की है।
ये भी पढ़ें..
Mastiii 4 vs 120 Bahadur Day 4: मंडे टेस्ट में कौन पास कौन फेल, कितनी हुई कमाई?
'तेरे इश्क में' की एडवांस बुकिंग से बिके इतने टिकट, जानें अब तक कितनी हुई कमाई?
कब हुई थी सेलिना जेटली की शादी?
सेलिना जेटली ने फिल्म 'नो एंट्री', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'थैंक यू', 'अपना सपना मनी मनी' और 'मनी है तो हनी है' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि, इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और साल 2011 में ऑस्ट्रियाई बिजनेसमैन और होटल बिजनेसमैन पीटर से शादी कर ली थी। साल 2012 में वो जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने, जिनका नाम उन्होंने विंस्टन और विराज रखा। उन्होंने 2017 में दो और जुड़वां बेटों शमशेर और आर्थर को जन्म दिया। हालांकि, शमशेर का हार्ट की बीमारी की वजह से निधन हो गया। सेलिना जेटली पिछले कुछ समय से चर्चा में थी। उन्होंने पिछले महीने अपने भाई, मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत जेटली की सहायता के लिए दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर मदद मांगी थी।
