धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और पहले दिन 16,857 से ज्यादा टिकट बिके। ट्रेड एनालिस्ट्स को पहले दिन 12-15 करोड़ की कमाई की उम्मीद है।
Tere Ishk Mein Advance Booking Collection:धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब फिल्म की रिलीज को तीन दिन ही बाकी हैं, ऐसे में मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। वहीं इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अच्छी कमाई भी कर ली है।
एडवांस बुकिंग से 'तेरे इश्क में' ने की कितनी कमाई ?
आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तेरे इश्क में' ने एडवांस बुकिंग के पहले दिन यानी 24 नवंबर रात 11 बजे तक, पीवीआर आइनॉक्स और सिनेपोलिस में 16,857 से ज्यादा टिकट बेचे। इनमें से ज्यादातर टिकट पीवीआर आइनॉक्स से बिक रहे थे। इन आंकड़ों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक और बड़ी सफलता हासिल कर सकती है। हालांकि, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन अगर अगले तीन दिनों तक यही गति जारी रही, तो फिल्म अच्छी-खासी एडवांस बुकिंग हासिल कर सकती है। इस साल, बहुत कम फिल्में पहले दिन 10 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर पाई हैं, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि 'तेरे इश्क में' की पहले दिन की कमाई 12-15 करोड़ रुपए तक भी पहुंच सकती है। हालांकि, अभी कोई निश्चित शुरुआती आंकड़ा तय करना जल्दबाजी होगी।
ये भी पढ़ें..
Dharmendra Death: सनी देओल के बेटे ने शमशान घाट से इकट्ठा की दादा का अस्थियां
धर्मेंद्र की वो 3 फिल्में, जो उनके निधन के बाद रह गईं अधूरी; जानिए कौन सी होगी आखिरी
क्या है 'तेरे इश्क में' की कहानी ?
फिल्म 'तेरे इश्क में' के जरिए धनुष और डायरेक्टर आनंद एल राय तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं। दोनों आखिरी बार 2021 में रिलीज हुई 'अतरंगी रे' में नजर आए थे। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। वहीं 'तेरे इश्क में' की बात करें, तो यह एक इंटेस लव स्टोरी है, जो धनुष और कृति सेनन के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने मिलकर लिखी है।
