- Home
- Entertainment
- Bollywood
- धर्मेंद्र की वो 3 फिल्में, जो उनके निधन के बाद रह गईं अधूरी; जानिए कौन सी होगी आखिरी
धर्मेंद्र की वो 3 फिल्में, जो उनके निधन के बाद रह गईं अधूरी; जानिए कौन सी होगी आखिरी
Dharmendra's Movie Will Never Made: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके यूं चले जाने से 3 बड़ी फिल्में अधूरी रह गईं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में..

देश के गद्दार
फिल्म 'देश के गद्दार' के मेकर्स धर्मेंद्र को लीड रोल में लेने का प्लान कर रहे थे, लेकिन अब यह फिल्म नहीं बन पाएगी।
यमला पगला दीवाना 4
'यमला पगला दीवाना' के मेकर्स इसका चौथा पार्ट बनाने का प्लान कर रहे थे। इस फिल्म की स्क्रिप्ट भी फाइनल होने वाली थी। हालांकि, अब धर्मेंद्र के निधन के बाद यह फिल्म अधूरी रह गई।
अपने 2
अनिल शर्मा फिल्म 'अपने 2' को बनाने का प्लान कर रहे थे। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ-साथ सनी देओल और बॉबी देओल लीड रोल में दिखाई देने वाले थे। हालांकि, अब ऐसा नहीं हो पाएगा।
इक्कीस
धर्मेंद्र आखिरी बार फिल्म 'इक्कीस' में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में दिखाई देंगे।
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
धर्मेंद्र को आखिरी बार साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र अहम रोल में दिखाई दिए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

