अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर OMG 2 पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी हैं। इस मूवी को रिव्यू कमेटी के पास भेजा गया है । यदि इस कमेटी ने भी फिल्म को हरी झंंडी नहीं दी तो ये मूवी रिलीज नहीं हो पाएगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Censor Board bans OMG 2, Akshay Kumar film sent to review committee । अक्षय कुमार की OMG 2 पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी है। इस मूवी को रिव्यू कमेटी के पास भेजा गया है। इस फिल्म के पहले पार्ट को लेकर खासा विवाद हुआ था । जानकारी के मुताबिक ये मूवी सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड है। भारत में कई ऑर्गेनाइजेशन सेक्स को शिक्षा में शामिल करने की मांग कर चुके हैं। हालांकि देश में अभी इस पर बहस जारी है। फिल्म में बोल्ड कंटेट की वजह से परेश रावल जैसे कलाकारों ने इसके सीक्वल से खुद को अलग कर लिया था ।
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर OMG 2 पर सेंसर बोर्ड ने रोक लगा दी हैं। इस मूवी को रिव्यू कमेटी के पास भेजा गया है । यदि इस कमेटी ने भी फिल्म को हरी झंंडी नहीं दी तो ये मूवी रिलीज नहीं हो पाएगी। OMG 2 का टीजर में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में नज़र आ रहे हैं । इससे पहले अक्षय भगवान कृष्ण के रोल में दिखाई दिए थे।
सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड है OMG 2
OMG 2 में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल निभाए हैं। बच्चों के लिए सेक्स एजूकेशन पर बेस्ड मूवी को लेकर काफी समय से चर्चाएं चल रहीं थी । OMG 2 का टीजर ऑनलाइन रिलीज हो चुका है। इसे देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की थीम ओ मॉय गॉाड की ही तरह है ।
परेश रावल इस वजह से हुए OMG 2 से आउट
हाल ही में ये चर्चाएं सुर्खियों में थी कि परेश रावल ने इस आखिर किस वजह से इस फिल्म को छोड़ दिया । बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान परेश रावल ने कहा था कि उन्हें इसकी स्टोरी पसंद नहीं आई थी । मैं अब तक अपने कैरियर और कैरेक्टर से सेटिस्फाई था । मैं इस वजह से इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गया, क्योंकि मेरे लिए इसके सीक्वल में काम करना मतलब पुराने हालातों को इनकैश करने जैसा होता । वैसे भी सीक्वल के कैरेक्टर में मुझे बहुत मजा नहीं आ रहा था, इस वजह से मैंने फिल्म को ना कहा था। रावल ने आगे कहा कि 'लगे रहो मुन्ना भाई' जैसा सीक्वल बनना चाहिए ।
ये भी पढ़ें-
सुनील शेट्टी के घर भी शुरू हुई टमाटर की किल्लत, एक्टर ने बयां किया दर्द