सुनील शेट्टी के घर भी शुरू हुई टमाटर की किल्लत, एक्टर ने बयां किया दर्द
एंटरटेनमेंट डेस्क । टमाटर की बढ़ती कीमत से सुनील शेट्टी जैसे सुपरस्टार भी परेशान हैं । एक नए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा कि टमाटर की प्राइज में हुई बढोतरी की वजह से उन्हें भी कॉम्प्रोमाइज करना पड़ रहा है।
| Published : Jul 12 2023, 05:44 PM IST / Updated: Jul 12 2023, 06:10 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
प्राइज बढ़ने की वजह से टमाटर की खऱीदी में सुनील शेट्टी भी संकोच करना पड़ रहा है। एक्टर के घर पर अब लिमिटेड क्वांटिटी में सब्जी खरीदी हो रही है।
सुनील ने कहा, ''मेरी पत्नी माना केवल एक या दो दिन के लिए सब्जियां खरीदती है, हम फ्रेश सब्जी खाने में विश्वास करते हैं। आजकल टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं और इसका असर हमारी रसोई पर भी पड़ा है।
सुनील शेट्टी ने कहा कि आजकल मैं टमाटर कम खाता हैं। लोग सोच सकते हैं कि चूंकि मैं सुपरस्टार हूं, इसलिए ये चीजें मुझ पर असर नहीं करेंगी। लेकिन यह सच नहीं है, हमें भी ऐसे मुद्दों से निपटना होता है।”
सुनील ने यह भी कहा कि उन्होंने ऐप से फल और सब्जियां खरीदने का ऑप्शन क्यों चुना है। सुनील ने टमाटर की कीमतों में बढोतरी पर अपनी चिंता जताई । उन्होंने कहा, "यदि आप इन ऐप्स पर कीमतों को देखेंगे, तो आप चौंक जाएंगे । वे सभी दुकानों और बाजारों की तुलना में सस्ते हैं । एक्टर ने यह भी कहा कि वह अपने खंडाला फार्महाउस में फल और सब्जियां उगाते हैं।
बीते साल की शुरुआत में, सुनील शेट्टी ने मुंबई के पास खंडाला में अपने घर के अंदर की झलक दिखाई थी । इस दौरान उन्होंने डाइनिंग एरिया को अपने पसंदीदा रूम में से एक बताया था । सुनील ने और कहा था कि यह 'हर मंगलोरियन ( Mangalorean ) का फेवरेट कमरा' है क्योंकि वे 'खाना पसंद करते हैं'।
इस समय फुटकर मार्केट में टमाटर की कीमत 120 रुपए से 150 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच है। यह कीमत मई के पहले वीक की तुलना में लगभग 15 गुना ज्यादा है।