'चक दे इंडिया' की कोमल चौटाला ने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड से की शादी, देखें 10 WEDDING PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म 'चक दे इंडिया' में हरियाणा बेस्ड हॉकी प्लेयर कोमल चौटाला के रोल में दिखीं चित्राशी रावत ने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवनानी से शादी कर ली है। स्लाइड्स में देखें इस शादी की 10 तस्वीरें ...
Gagan Gurjar | Published : Feb 5, 2023 6:59 AM IST
चित्राशी रावत और और ध्रुवादित्य की शादी की रस्में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शनिवार को हुईं, जिनमें दोनों परिवारों के सदस्यों के अलावा चुनिंदा दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे।
कपल के दोस्तों और फैमिली मेंबर्स ने सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें साझा की हैं, जिनके साथ हैशटैग #Druchi और #DruchiKiShadi भी शेयर किया है।
तस्वीरों में चित्राशी और ध्रुवादित्य को अलग-अलग अंदाज़ में पोज देते देखा जा सकता है। कहीं ध्रुवादित्य चित्राशी का माथा चूम रहे हैं तो कहीं कपल को डांस करते देखा जा सकता है।
'चक दे इंडिया' में चित्राशी की को-स्टार रहीं विद्या मालवडे असल लाइफ में उनकी खास दोस्त हैं। वे इस शादी में शामिल हुई थीं। उन्होंने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिनमें वे उनके साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस शादी में विद्या के साथ 'चक दे इंडिया' की बाक़ी को-स्टार्स जैसे शिल्पा शुक्ला, शुभी मेहता और सीमा आज़मी भी शामिल हुई थीं, जिन्होंने फिल्म में क्रमशः बिंदिया नायक, गुंजन लखानी और रानी डिस्पोटा के रोल निभाए थे।
विद्या ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "हमारी बेबी गर्ल ने शादी कर ली है। बहुत-बहुत शुभकामनाएं।" विद्या की तस्वीरों पर कमेंट का चित्राशी के फैन्स ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
चित्राशी ने जिस वक्त 'चक दे इंडिया' में काम किया था, उस वक्त वे 17 साल की थीं। फिल्म में उनके रोल को काफी सराहना मिली थी। यह फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख़ खान भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच के किरदार में नजर आए थे।
चित्राशी के पति ध्रुवादित्य पेशे से एक्टर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट हैं। एक बातचीत के दौरान खुद चित्राशी ने ध्रुवादित्य के साथ अपने रिश्ते पर बात की थी और बताया था कि वे रायपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।
बताया जाता है कि चित्राशी और ध्रुवादित्य की पहली मुलाक़ात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। दोनों की दोस्ती हुई और यह दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला।
बात ध्रुवादित्य और चित्राशी की शादी की करें तो इसके फंक्शन 3 फ़रवरी को हल्दी, मेहंदी और संगीत के साथ शुरू हो गए थे। 4 फ़रवरी को उनकी शादी की रस्म हुई। बताया जाता है कि पहले कपल दिसंबर 2022 में शादी करना चाहता था, लेकिन किसी कारण यह टल गई। हनीमून को लेकर फिलहाल उन्होंने कोई प्लानिंग नहीं की है।