आमिर खान की दंगल को मात दे Pathaan बनी सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म, 400 Cr क्लब में एंट्री

Published : Feb 05, 2023, 09:40 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ने 11 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का बिजनेस किया। पठान अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने आमिर खान की फिल्म दंगल को इस मामले में पटखनी दे दी है।

PREV
16

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कारोबार करना जारी रखा है। शनिवार को फिल्म ने 400 करोड़ के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहा है। 

26

पठान के लिए एक और दिन और एक और रिकॉर्ड। शाहरुख खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है और इसकी कमाई की रफ्तार धीमी पड़ने की फिलहाल कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है।  कलेक्शन के मामले में फिल्म का दूसरा हफ्ता भी काफी शानदार रहा।

36

शुक्रवार की तुलना में शनिवार को फिल्म की कमाई में 60% फीसदी बढ़ोत्तरी देखी गई। फिल्म ने अपने दूसरे शनिवार यानी 11 दिन में 400 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। इसके साथ ही पठान ने आमिर खान की दंगल का अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि का टोटल बिजनेस 387 करोड़ रुपए रहा है।

46

रिपोर्ट्स की मानें तो पठान ने शनिवार 22.5 - 24 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म ने भारत और ग्लोबल लेवल पर कई रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाबी हासिल की है। पहले दिन से ही पठान बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।
 

56

बता दें कि पठान ने पहले दिन 55 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म ने दूसरे-तीसरे दिन 68 और 34 करोड़ रुपए की कमाई की थी। बात इसके चौथे-पांचवें और छठें की कमाई की करें तो वह क्रमश 55, 62 और 23 करोड़ रुपए रही। इसी तरह फिल्म ने अपने 10वें और 11वें दिन 15 और 22.5 करोड़ का बिजनेस किया था। 

66

फिल्म पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है और उसको आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में है। सलमान खान का फिल्म में कैमियो जबरदस्त रहा। 

ये भी पढ़ें..
18 Years Of BLACK: जानें किस खुन्नस की वजह से अमितााभ बच्चन ने फिल्म ने निकलवा दिया था करीना कपूर को

Bade Achhe Lagte Hain 2 के मेकर्स ने दिया एक और झटका, राम-प्रिया संग इस कैरेक्टर का भी होगा खात्मा

पठान के आगे जॉन अब्राहम की सभी फिल्में फुस्स, सिर्फ 2 कमा पाई 100 Cr, माथा घुमा देगी इन 5 की कमाई

Recommended Stories