Chhaava का BOX OFFICE पर तहलका, बनी 2025 की पहली 200 करोड़ी फिल्म

Published : Feb 21, 2025, 08:05 AM IST
chhaava box office collection day 7

सार

विक्की कौशल- रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 7 दिनों में 200 करोड़ क्लब में शामिल होकर 2025 की पहली 200 करोड़ी फिल्म बन गई है। सातवें दिन कमाई के मामले में छावा ने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

Chhaava Box Office Collection Day 7: विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा का तहलका बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर देखने मिल रहा है। फिल्म हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। 14 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 7 दिन हो गए है। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar) की फिल्म ने 7 दिन में 200 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है। इतना ही नहीं फिल्म 2025 की पहली 200 करोड़ी फिल्म भी बन गई है। इसी बीच फिल्म के 7वें दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। sacnilk.com की मानें तो छावा ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ का बिजनेस किया। इस तरह फिल्म का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 219 करोड़ हो गया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 270 करोड़ कमा लिए है।

विक्की कौशल की फिल्म Chhaava का कलेक्शन

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान की फिल्म छावा का जलवा बॉक्स ऑफिस पर देखने मिल रहा है। फिल्म पहले ही दिन से सिनेमघरों में तहलका मचा रही है। छावा ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन बढ़ा और इसने 37 करोड़ कमाए। तीसरे दिन तो फिल्म गजब ढाया और 48.50 करोड़ का कलेक्शन किया। पहले सोमवार फिल्म की कमाई थोड़ी कम हुई। छावा ने पहले सोमवार 24 करोड़ कमाए। पांचवें दिन फिल्म ने 25.25 करोड़ का कलेक्शन किया। छठे दिन फिल्म की कमाई में तेजी देखने को मिली और इसने 32 करोड़ का कलेक्शन किया। 7वें दिन मूवी ने 22 करोड़ कमाए। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छावा ने अभी तक 219.75 करोड़ कमा लिए हैं।

ये भी पढ़ें… इन 9 फिल्मों में नजर आएंगे Akshay Kumar, 4 होगी 2025 में रिलीज

7वें की कमाई में छावा ने इन 4 फिल्मों को पछाड़ा

आपको बता दें कि विक्की कौशल की फिल्म छावा ने सातवें दिन की कमाई की मामले में 4 बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। छावा ने सातवें 22 करोड़ कमाए है। वहीं शाहरुख खान की जवान ने सातवें दिन 21.3 करोड़, आमिर खान की दंगल ने 19.89 करोड़, शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस ने 19.6 करोड़ और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने 19.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। बता दें कि छावा का बजट 130 करोड़ है और फिल्म अपनी लागत से ज्यादा वसूल कर चुकी है।

ये भी पढ़ें…

18 फिल्में-16 Flop, वो हीरो जिसकी एक मूवी तो देश की सबसे बड़ी डिजास्टर

9 Bollywood Stars की 22 फिल्मों के सीक्वल, सबसे ज्यादा इन 2 की मूवीज

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी
6 PHOTO में देखें कृति सेनन की बहन की क्रिश्चियन वेडिंग, दूल्हा-दुल्हन ने किया Kiss