Published : Feb 12, 2025, 10:12 PM ISTUpdated : Feb 12, 2025, 10:14 PM IST
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' का म्यूजिक लॉन्च मुंबई में धूमधाम से हुआ। एआर रहमान संग पूरी टीम ने शिरकत की। विक्की डैशिंग और रश्मिका ट्रेडिशनल लुक में नजर आए।
chhava movie music launch : फ़िल्म 'छावा' का म्यूज़िक लॉन्च मुंबई में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना के साथ एआर रहमान और फिल्म की पूरी टीम ने पार्टीसिपेट किया । फिल्म के लीड एक्टर बेहद डेशिंग लुक में स्पॉट हुए ।
29
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फ़िल्म 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज के लिए तैयारा है।
39
म्यूजिक की लॉन्चिंग में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना एआर रहमान के साथ फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही ।
49
विक्की कौशल बेहद डेशिंग लुक में दिख रहे थे। वहीं रश्मिका मंदाना ट्रेडीशनल लुक में दिखाई दी। दोनों ने साथ में पोज दिए।
59
विक्की कौशल बंद गले के ब्लैक कोर्ट मैचिंग पेंटस, ब्लैक सन ग्लासेस में हैंडसम हंक दिखाई दे रहे थे ।
69
मल्टी कलर की फुल स्लीव में गाउन में रश्मिका ने सभी को हाथ जोड़कर नमस्कार किया।