छावा की म्यूजिक लॉन्चिंग,रश्मिका मंदाना, विक्की कौशल का डेशिंग लुक, देखें 8 PICS

Published : Feb 12, 2025, 10:12 PM ISTUpdated : Feb 12, 2025, 10:14 PM IST

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'छावा' का म्यूजिक लॉन्च मुंबई में धूमधाम से हुआ। एआर रहमान संग पूरी टीम ने शिरकत की। विक्की डैशिंग और रश्मिका ट्रेडिशनल लुक में नजर आए।

PREV
19

chhava movie music launch : फ़िल्म 'छावा' का म्यूज़िक लॉन्च मुंबई में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना के साथ एआर रहमान और फिल्म की पूरी टीम ने पार्टीसिपेट किया । फिल्म के लीड एक्टर बेहद डेशिंग लुक में स्पॉट हुए ।

29

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फ़िल्म 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज के लिए तैयारा है।

39

म्यूजिक की लॉन्चिंग में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना एआर रहमान के साथ फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही ।

49

विक्की कौशल बेहद डेशिंग लुक में दिख रहे थे। वहीं रश्मिका मंदाना ट्रेडीशनल लुक में दिखाई दी। दोनों ने साथ में पोज दिए। 

59

विक्की कौशल बंद गले के ब्लैक कोर्ट मैचिंग पेंटस, ब्लैक सन ग्लासेस में हैंडसम हंक दिखाई दे रहे थे । 

69

मल्टी कलर की फुल स्लीव में गाउन में रश्मिका ने सभी को हाथ जोड़कर नमस्कार किया। 

बिना मेकअप ऐसे नजर आईं Kriti Sanon, PHOTOS देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

79

एआर रहमान ने ऑल ब्लैक ड्रेस में एंट्री की । वे हमेशा की तरह बेहद कूल दिख रहे थे।

89

छावा की म्यूजिक लॉन्चिंग में फिल्म के क्रू मेंबर नेसाथ में पोज दिए। 

Aashram Season 3 Part 2 Teaser : एक्शन, सस्पेंस, S*X,बाबा निराला के नए कांड

99

रश्मिका मंदाना हार्ट की साइन बताकर बताया की छावा मूवी 14 फरवरी को वैलेनटाइन डे के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है। 

Recommended Stories