बहन की मेहंदी सेरेमनी में सिगरेट पीती दिखी चंकी पांडे की बेटी, अनन्या को स्मोक करते देख एक शख्स ने कही ये बात

Published : Mar 15, 2023, 10:36 AM ISTUpdated : Mar 15, 2023, 11:34 AM IST
Ananya Pandey Smoking

सार

चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी अलाना ब्वॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे के साथ शादी करने वाली हैं। मंगलवार को सोहेल खान के घर पर अलाना की मेहंदी हुई, जिसमें अनन्या पांडे भी पहुंची। अनन्या की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वो सिगरेट पीती नजर आ रही हैं।

Ananaya Pandey Smoking: चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी अलाना अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। मंगलवार को सोहेल खान के घर पर अलाना की मेहंदी सेरेमनी हुई, जिसमें अनन्या पांडे भी नजर आईं। इसी बीच अनन्या की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो सिगरेट पीती नजर आ रही हैं।

यूजर बोला- कैसे ये हेल्थ फ्रीक होने की शेखी बघारते हैं?

बीइंग राधे नाम के ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें अनन्या सिगरेट के कश खींचती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही ट्वीट में लिखा- अनन्या के स्मोकर होने की उम्मीद नहीं थी। कैसे ये नेपो बच्चे हेल्थ फ्रीक होने की शेखी बघारते हैं? बता दें कि बहन अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में अनन्या बेबी पिंक कलर की स्कर्ट और वन स्ट्रैप क्रॉप टॉप में नजर आई थीं।

 

पांडे फैमिली के अलावा शामिल हुए ये स्टार्स :

अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी में पांडे फैमिली के अलावा सलमान खान की दोनों मां (सुशील चरक और हेलन), बहन अलविरा, जीजा अतुल अग्निहोत्री के अलावा बॉबी देओल की पत्नी तान्या भी नजर आईं। बता दें कि अलाना की शादी 16 मार्च को मुंबई में होगी।

4 साल में दी केवल एक हिट फिल्म :

बता दें कि अनन्या पांडे (Ananya Panday) को बॉलीवुड में डेब्यू किए 4 साल हो गए हैं। उन्होंने 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो पति पत्नी और वो, खाली पीली, गहराइयां और लाइगर जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हालांकि, अनन्या के खाते में अब तक सिर्फ एक ही हिट फिल्म है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे 2023 में खो गए हम कहां, माय फ्रेंड रूबी और ड्रीमगर्ल 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

ये भी देखें : 

PHOTOS: हिप्स को बड़ा दिखाने इस एक्ट्रेस ने करवाई सर्जरी, सुंदर दिखने की चाहत में पहले ही करवा चुकी ये काम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें