
Rajinikanth Movie Coolie Latest Update: साउथ के गॉड के नाम से मशहूर रजनीकांत एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'कुली' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। ये वो फिल्म है, जिसका निर्देशन 'मास्टर', 'विक्रम' और 'लियो' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके लोकेश कनगराज कर रहे हैं। पहली बार वे रजनीकांत के साथ काम कर रहे हैं और जब से इस फिल्म का ऐलान हुआ है, दर्शक इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। गौरतलब है कि मेकर्स ने इस फिल्म का ऐलान रजनीकांत 171 नाम से किया था और इसके आधिकारिक टाइटल का ऐलान अप्रैल 2024 में में किया गया था।
'कुली' की प्रोडक्शन कंपनी सन पिक्चर्स ने शुक्रवार को फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया और इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस की। मेकर्स ने पोस्टर के साथ कैप्शन में बताया है कि यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। पोस्टर में रजनीकांत को सीटी बजाते देखा जा सकता है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म की सीधी टक्कर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' से होगी। क्योंकि अयान मुखर्जी निर्देशित यह फिल्म भी 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही है।
'कुली' में रजनीकांत के साथ आमिर खान भी नज़र आएंगे। दोनों स्टार्स 30 साल बाद एक-दूसरे के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे होंगे। इससे पहले दोनों को 1995 में रिलीज हुई 'आतंक ही आतंक' में देखा गया था। खैर, 'कुली' में नागार्जुन अक्किनेनी, उपेन्द्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर की भी अहम् भूमिका होगी। पूजा हेगड़े इस फिल्म में स्पेशल आइटम नंबर करती नज़र आएंगी। बात बजट की करें तो इस फिल्म का निर्माण लगभग 280 करोड़ से 400 करोड़ रुपए में हुआ है।