Jolly LLB 3 से पहले जरूर देखें ये 6 कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज, एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज

Published : Aug 13, 2025, 05:28 PM IST

Courtroom Drama Web Series On OTT : अक्षय कुमार और अरशद वारसी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। ऐसे में उसके रिलीज होने से पहले आप OTT पर जबरदस्त सीरीज देखिए ।

PREV
16
गिल्टी माइंड्स

श्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा की वेब सीरीज गिल्टी माइंड्स को आप जरूर देखें। यह सीरीज दो यंग वकीलों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। जॉली एलएलबी 2 से पहले देखने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है।

26
क्रिमिनल जस्टिस

पंकज त्रिपाठी की दमदार लीगल ड्रामा वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' को भी आप जरूर देखें। इसके अब तक 4 सीजन आ चुके हैं। इस कोर्टरूम ड्रामा सीरीज को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

36
इलीगल: जस्टिस आउट ऑफ ऑर्डर

'इल्लीगल: जस्टिस आउट ऑफ ऑर्डर' के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और यह सुपरहिट साबित हुए हैं। इस सीरीज में नेहा शर्मा, अक्षय ओबेरॉय, पीयूष मिश्रा जैसे कई सेलेब्स लीड रोल में है। इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

46
द ट्रायल

काजोल की लीगल वेब सीरीज 'द ट्रायल ' को आप जरूर देखें। यह सीरीज सुपरहिट साबित हुई थी। इसमें काजोल यानी नैना का पति सेक्स स्कैंडल और करप्शन के जाल में फंस जाता है। ऐसे में काजोल सालों बाद वकालत के पेशे में वापसी करती है और अपने पति को बचाने के लिए जमीन आसमान एक कर देती है। इस सीरीज को आप जियो हॉटस्टार पर देखें।

56
योर ऑनर

'योर ऑनर' में जिम्मी शेरगिल लीड रोल में है। इसमें जिम्मी जज होते हैं और उनका बेटा हिट एंड रन केस में फंस जाता है। ऐसे में वो अपने बेटे को बचाने के लिए अपनी बाउंड्री क्रॉस करने की कोशिश करते हैं। यह सीरीज सोनी लिव पर उपलब्ध है ।

66
कोर्टरूम: सच्चाई हाजिर हो

'कोर्टरूम: सच्चाई हाजिर हो' का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इसे आप वूट पर देख सकते हैं। इसमें 27 एपिसोड हैं, और हर एपिसोड 45 मिनट का है। शो में विभिन्न कानूनी मामलों को दिखाया गया है, जैसे कि नाम बदलना, शादी में धोखाधड़ी, हत्या और दहेज उत्पीड़न आदि।

Read more Photos on

Recommended Stories