जूनियर एनटीआर ने अपने अभी तक केकरियर में तकरीबन 33 फिल्मों में काम किया है। उन्होंने स्टूडेंट नंबर वन, सुबू, आदी, नागा, सिम्हाद्री, अंदरवाला, सांबा, अशोका, राखी, क्रांति, धामू, बादशाह, टेम्पर, जनता गैराज, जय लव कश, अरविंद समिथा वीरा राघव, आरआरआर जैसी फिल्में की है।